The Love Lines & Marks On The Palm


The Love lines of the Palm


Think of your palm as a road map of your life, a guide to romance and love. When reading the palm you should always read your dominant hand, the one you use the most. Therefore, if you are right handed, read the right hand. If you're a lefty, read the left hand.

On another note, the lines in your palms can change from month to month and year to year, depending on the emotions, the crises, the fortune, and the paths you experience. A palm reading done in August may not be the same as a reading done in December. Examine your palms every so often. You'll be amazed at the changes you may find. If you're like millions of other teens who want to see what their love line (a.k.a. the heart line) has to say, it will be extremely important to look at your palms every few weeks to see if there are any changes in this line. It will tell you when a new love interest is coming your way or if a breakup will occur. This is the line of the palm we'll explore in depth.

In order to get a good palm reading, you should have a magnifying glass so you can pick up the smaller, faint lines in the hands as well as the more defined ones. The deeper the line, the more strength its meaning will have. Faint or shallow lines show a lack of strength and energy. The number of lines is also a key factor. When you look closely at your palm you will see many lines; some long, others short and faint. These lines, along with meshing, netting, crosses, and other designs, are called palm markings. For a few specific definitions, read on.

Palm Markings

Branch- A line branching off from the original line. It usually means a change or new direction in a relationship. Perhaps a new love is on the horizon. If you're already dating someone, you could break the relationship off now.

Crosses- Two lines that are intersecting on a line means a struggle or hard times, The event or problem will be one you will not likely forget. Expect a crisis in your love life soon.

Stars- Seeing stars means your dreams will come true. Stars mostly show up on the head or heart lines. Expect true love to come to you!

Triangles- A good sign. These tell of happy times ahead in romance.

Breaks- Breaks mean endings. If there is a break in your heart line, it could mean the end of a relationship. If the broken line begins in a new direction, it means a complete change and a new love interest.

Netting or mesh- Usually shows up in your palms when you're tired and overwhelmed by your love life, and nothing seems to be going right in matters of the heart.

You May Also Like

Via Lascivia Line On Hand

Sign Of Honesty On Hand Palmistry


Sign Of Honesty On Hand Palmistry

1. Long and unbroken Head Line.

2. Thumb is straight and developed.

3. Fate line starts from Mount of Neptune (Ketu) not from Mount of Moon.

4. Head line touches to the Life Line slightly.


You May Also Like

Diseases Related to Marriage Line In Palmistry

Meaning Of Mole On Venus Mount | Palmistry


Meaning Of Mole On Venus Mount | Palmistry

Meaning Of Mole On Venus Mount | Palmistry


MOLE/SPOT ON MOUNT OF VENUS:-
Result:  Mole on mount of Venus denotes unsatisfied sexual life, problem in married life, extramarital affair, early diabetes, opp. sex attracted towards you, urinary disorder, prostrate problem, and rich.

Side By Side Line Over Fate Line On Mount Of Saturn

Parallel Lines Both Sides Of Fate Line On Mount Of Saturn - Indian Palmistry

Parallel Lines Both Sides Of Fate Line On Mount Of Saturn - Indian Palmistry


Small parallel lines on both sides of fate line on Mount of Saturn indicates subject is talented but get success late in life.

Hand Of Indian Prostitute Indian Palmistry


Hand Of Prostitute Palmistry

If you want to know sign and indications on hand which indicates prostitution then visit here - Indications Of Prostitution On Hand 

सपने में तराजू देखना

सपने में तराजू देखना

सपने में तराजू देखना - न्याय का चिन्ह है । बड़ा बड़े तो न्याय करे । छोटा रहे तो न्याय पाए महंगाई बढ़े ।

पढ़ें - Sapne Mein Lohaar Dekhna

You May Also Like



Meaning Of Lines In Indian Palmistry | हथेली पर पाय जाने वाली रेखाए



हथेली पर पाय जाने वाली रेखाए


जीवन रेखा

1. जीवन रेखा - योग, चिन्ह व भ्रान्तिया - आप जब भी जीवन रेखा से फलादेश करे तो यह अतिआवश्यक है की आप दोनों हाथो की जीवन रेखा को देखकर ही फलादेश करे ! यहाँ बताये गए जीवन रेखा के सभी योग से फलादेश करते समय इस नियम का पालन करे फिर ही फलादेश करे !

1. अक्सर लोग अपने हाथ में छोटी जीवन रेखा देख कर चिंता में डूब जाते है की शायद इश्वर ने उनको कम उम्र दी है अपितु ऐसा नहीं है ! छोटी जीवन रेखा का मतलब कम उम्र कभी नहीं होता है !जिन लोगो की जीवन रेखा कलाई (मणिबंद) तक जाती है या बहुत लम्बी और स्पष्ट होती है, वह लोग भी अकाल मृत्यु का ग्रास बन जाते है और उसके विपरित्त जिन लोगो के हाथो में छोटी व अस्पष्ट जीवन रेखा होती है वह लोग सौ वर्ष का जीवन बिना किसी शारीरिक कष्ट के व्यतीत कर लेते है !जीवन रेखा से आयु का अनुमान लगाना कदापि उचित नहीं है ! जीवन रेखा से व्यक्ति के स्वास्थ्य और पारिवारिक परिस्थितियो में आने वाले उतार चढाव का अनुमान लगाया जाता है !

2. दोहरी जीवन रेखा का अर्थ यह नहीं की व्यक्ति की जल्दी मृत्यु नहीं हो सकती है, ऐसे व्यक्ति की भी आकस्मिक मृत्यु हो सकती है ! दोहरी जीवन रेखा का अर्थ यह नहीं की व्यक्ति को जीवन में कभी कोई बीमारी होगी ही नहीं, ऐसे व्यक्ति को भी जानलेवा बीमारी हो सकती है ! दोहरी जीवन रेखा का अर्थ यह नहीं की व्यक्ति एक ही जीवन में दोहरा जीवन व्यतीत करेगा ! दोहरी जीवन रेखा बहुत कम लोगो के हाथो में पाई जाती है, हकीकत में ज्यादातर लोग मंगल रेखा और निकट से गुजरती हुई भाग्य रेखा को ही जीवन रेखा समझ लेते है, इस कारण वे अपने हाथ में दोहरी जीवन रेखा समझ लेते है ! दोहरी जीवन रेखा अर्थ यह है की अगर मुख्य जीवन रेखा दोषयुक्त है और दूसरी जीवन रेखा दोषमुक्त है तो काफी हद तक जीवन में आने वाली कठिनाइयों से व्यक्ति का बचाव हो जायगा !दोहरी जीवन रेखा अगर व्यक्ति के हाथ में है तो उस व्यक्ति को जीवनदान मिलने की संभावना हमेशा ज्यादा रहती है !

3. जीवन रेखा का दो भागो में खंडित होने के अर्थ यह नहीं है की व्यक्ति की उस समय पर मृत्यु हो जायगी ! यदि जीवन रेखा दोनों हाथो में भी खंडित हो तो भी मृत्यु का अनुमान लगाना उचित नहीं है ! जीवन रेखा के खंडित होने पर हम यह अनुमान लगा सकते है की उस समय व्यक्ति के पारिवारिक जीवन में कष्ट या परिवर्तन आना चाहिए या फिर व्यक्ति को कोई शारीरिक कष्ट आ सकता है ! जीवन रेखा के खंडित होने के बाद का भाग अगर अच्छा है तो हम ये अनुमान लगा सकते है की व्यक्ति जल्दी ही सभी मुसीबतों से छुटकारा पा लेगा और जल्दी ही उसके जीवन में सबकुछ पहले जैसा हो जायगा !

4. जिस व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा सपाट/सीधी होती है उस व्यक्ति को जीवन में संघर्ष करना पड़ता है लेकिन जिस व्यक्ति की रेखा गोलाकार होती है उस व्यक्ति को उतना संघर्ष नहीं करना पड़ता है ! जिस व्यक्ति की जीवन रेखा सीधी होती है उसका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन संघर्षमय होता है !

5. यदि व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा आरंभ में गौपूछ की तरह प्रतीत होती हो तो ऐसे व्यक्ति का स्वस्थ्य बचपन में अच्छा नहीं रहता है ! ऐसे व्यक्ति को जिगर/पेट से सम्बंधित तकलीफ आती रहती है ! ऐसे व्यक्ति को जौंडिस हो सकता है ! ऐसे व्यक्ति का संभंध अपने पिता से तनावपूर्ण ही रहता है !

6. यदि व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा व मस्तक रेखा दोनों एक दूसरे के साथ गुथी/लिपटी हुई हो, अर्थार्थ दोनों एक दूसरे के साथ मिलकर कई क्रोस बना रही हो तो ऐसे व्यक्ति का स्वभाव कामुक होता है ! ऐसा व्यक्ति अत्यधिक हस्तमैथुन करने वाला व अश्लील विचारधारा रखने वाला होता है ! ऐसा व्यक्ति जल्दी भयभीत हो जाने वाला होता है !

7. यदि जीवनरेखा के बिल्कुल अंत से कोई शाखा निकल कर चन्द्र पर्वत जाती है तो उस व्यक्ति को मधुमेह का रोग होने की सम्भावना अधिक होती है !

8. यदि जीवन रेखा अंगूठे की जड़ से प्रारंभ हो तो ऐसे व्यक्ति का जीवन संघर्षमय होता है !

9. यदि जीवन रेखा गुरु पर्वत से प्रारंभ हो तो ऐसे व्यक्ति बहुत महत्वकांछी होते है व उनमे अहम् भाव भी ज्यादा होता है !

10. यदि जीवन रेखा कुछ दूर से प्रारंभ हो रही तो ऐसे व्यक्ति का बचपन संघर्षमय होता है ! व्यक्ति को बचपन में शारीरिक या पारिवारिक कष्ट देखने पड़ते है !

11. यदि जीवन रेखा का अंत चन्द्र पर्वत पर होता है तो ऐसे व्यक्ति की मृत्यु जन्म-स्थान से दूर होती है या हम यह अनुमान लगा सकते है की ऐसा व्यक्ति विदेश में बस जायगा हमेशा के लिए ! यदि स्त्री के हाथ में ऐसा है तो उसको गर्भाशय की बीमारी की सम्भावना और पुरुष है तो गुप्त रोग होने की सम्भावना रहती है !

12. यदि जीवन रेखा गुरु पर्वत के नीचे खंडित हो तो ऐसे व्यक्ति को उच्चाई से गिर कर चोट लगने का खतरा बना रहता है ! ऐसे व्यक्ति हीनभावना से गर्सित होता है ! जीवन रेखा जिस पर्वत के नीचे टूटी हुई होती है उस पर्वत से सम्बंधित रोग व तकलीफ व्यक्ति के जीवन में आती है ! किस पर्वत से कौन सा रोग होता है वह पर्वत के भाग में बताया जायगा !

13. यदि जीवन रेखा शनि पर्वत के नीचे खंडित हो तो ऐसे व्यक्ति को हथियार से चोट लगने का खतरा बना रहता है ! ऐसा व्यक्ति एकांतवासी होता है !

14. यदि जीवन रेखा सूर्य पर्वत के नीचे खंडित हो तो ऐसे व्यक्ति को कार्य में असफलता मिलती है वह पारिवारिक बदनामी भी मिलती है !

15. यदि व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा लहरदार, सीढ़ीदार, द्वीपयुक्त, व टुकडो में बनी हुई हो तो सबका एक ही मतलब है जीवन में बार-बार स्वास्थ्य या पारिवारिक तकलीफ का चलते रहना !

16. यदि जीवन रेखा अंत में गोपुछ की तरह हो तो वृद्धावस्था में तकलीफ आती है है !

17. यदि जीवन रेखा के अंत से कोई शाखा निकलकर शुक्र पर्वत पर जाती है तो वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं होता है !

18. जीवन रेखा से ऊपर उठती हुई छोटी रेखाए, शुभ संकेत देती है, वही नीचे गिरती हुई रेखाए अशुभ संकेत देती है ! ऊपर जाती रेखाओ से तरक्की का अनुमान लगाना चाहिए व नीचे गिरनी वाली रेखाओ से बीमारी व पारिवारिक तकलीफ का अनुमान लगाना चाहिए !

19. जीवन रेखा के अंत में जीवन रेखा से जुड़ता हुआ वर्ग या क्रोस व्यक्ति को वैराग्य या कारावास की सजा होती है !

20. जीवन रेखा के भीतर से कोई शाखा निकलकर उसके साथ शुक्र पर्वत तक जाती है तो उसका मतलब व्यक्ति के जीवन में किसी विशेष व्यक्ति का प्रभाव है !

21. जीवन रेखा के आरंभ में यदि बड़ा द्वीप है तो उसका मतलब है व्यक्ति को जन्म लेते ही मृत्युतुल्य कष्ट आया होगा ! यदि जीवन रेखा के आरंभ में एक के बाद एक द्वीप है तो उसका मतलब व्यक्ति को काफी लम्बे समय तक बीमारी का सामना करना पड़ा होगा ! अगर व्यक्ति बीमार नहीं पड़ता है तो जरूर व्यक्ति के जन्म के बाद पारिवार पर कष्ट आया होगा ! आपने विभिन्न पुस्तकों में पढ़ा होगा की अगर जीवन रेखा के आरम्भ में द्वीप होता है तो व्यक्ति के जन्म में कोई रहस्य होता है लेकिन ऐसा नहीं है की सभी के साथ ऐसा होता है इसलिए यह फलादेश बहुत सोच समझ कर करे, पहेले दोनों हाथो को देख कर पुष्ठी कर ले की दोनों हाथो में बड़ा द्वीप जीवन रेखा के आरंभ में है फिर ही फलादेश करे !

22. यदि द्वीप जीवन रेखा के बीच में है तो उसका अर्थ है व्यक्ति को कोई बीमारी या पारिवारिक कष्ट से गुजरना पड़ेगा !

23. यदि द्वीप जीवन रेखा के अंत में बना हुआ है तो उसका अर्थ है की जीवन के अंत में ख़राब स्वास्थ्य व लम्बी बीमारी के पश्चात देहांत !

24. यदि जीवन रेखा को निम्न मंगल से कुछ रेखाए आकर काटती है तो उसका अर्थ है की व्यक्ति के जीवन में परिवार वालो का हस्तक्षेप जिसकी वजह से व्यक्ति को सदेव चिंता बनी रहती है !

25. यदि जीवन रेखा से कोई रेखा निकलकर गुरु पर्वत पर जाती है तो ऐसे व्यक्ति में अहंकार और महत्वकांछा ज्यादा होती है ! ऐसे व्यक्ति को गले और जिगर से सम्बंधित समस्या होती है !

26. यदि जीवन रेखा पर वर्ग हो तो व्यक्ति के जीवन में आने वाली दिक्कतों से बचाव हो जाता है !

27. यदि जीवन रेखा बहुत छोटी है लेकिन उससे जुडती हुई भाग्य रेखा निकल रही है तो ऐसे में आपको उस भाग्य रेखा के आरंभिक भाग को ही जीवन रेखा का अंतिम भाग मानना चाहिए ! अर्थार्थ यहाँ पर यह अनुमान नहीं लगाना चाहिए की इस व्यक्ति की जीवन रेखा छोटी है इसलिए इसकी मृत्यु जल्दी हो जानी चाहिए जब की यहाँ पर भाग्य रेखा ही जीवन रेखा का काम करती है !

28. यदि जीवन रेखा दो भागो में टूट गई हो और किसी एक भाग में से कोई रेखा निकल कर जीवन रेखा के टूटे हुए हिस्से को ढक देती है तो वह यह दर्शाती की व्यक्ति के जीवन में परेशानी तो आयगी लेकिन वो उस परेशानी से निकल जायगा !

29. यदि जीवन रेखा दो भागो में टूटी हुई है और दोनों भागो की रेखा एक दूसरे को काट रही है अन्दर की तरफ तो व्यक्ति को शारीरिक तकलीफ या पारिवारिक तकलीफ आती है लेकिन अगर बाद में जीवन रेखा अच्छी है तो वह जल्दी ही उस समस्या से निदान पा लेगा !

30. जीवन रेखा के अंत से नीचे गिरती हुई हुई छोटी रेखाए का अर्थ बुदापे में शारीरिक कष्ट देखना पड़ता है !


- नितिन कुमार



Copyright © 2011. All right reserved.

सपने में लकड़बग्घा देखना


सपने में लकड़बग्घा देखना - दु:ख और आंतक का लक्षण है । जिस रात देखे उस तिथि वाले दिन दान करे, उलझन दूर हो जायेगी।

पढ़ें - सपने में जेल देखना 

You May Also Like



You May Also Like



Meaning Of Hairs On The Backside Of Hand Palmistry


Meaning Of Hairs On The Backside Of Hand Palmistry

Hands that are very hairy on top can affirm masculinity in a man; a man whose hands are soft and free of hair often turn out to be meek and introverted. Women with more hair on their hands tend to be highly assertive and even aggressive at times, whereas women with smooth, hairless hands are of delicate constitution.

Also Read - Half Moon Sign On Hand Palm Reading

Indication Of Many Relationships And Affairs In Palmistry

Sign On Hand Which Indicates Many Relationships And Affairs In Palmistry
Sign On Hand Which Indicates Many Relationships And Affairs In Palmistry

If there is a tassel or upward and downward lines on the heart line (at starting) then it indicates many relationships and affairs.

Also Read - Meaning Of Hair On Backside Of Hand Palmistry 


Indications
Prediction


 1) Forked Marriage Line
 Chances of divorce or separation
 2) Break on Marriage Line
 Chances of separation and then reunion
 3) Cross on Marriage Line
 Chances of loss of partner and bad marriage

सपने में मीठा भोजन खाना

सपने में मीठा भोजन खाना

सपने में मीठा भोजन खाना - भोजन में उन्नति, खाने पहनने की तंगी है जो दर होने वाली है । चिन्ता समाप्त होगी । नौकरी पेशा है जो वेतन में वृद्धि हो जाएगी । बेकार है तो रोजगार मिलने वाला है उत्तर की ओर लाभ होगा । पत्नी यदि गर्भवती है तो पुत्र की आशा करे । शुभ समाचार पूर्व की ओर से जायेगा ।

पढ़ें - सपने में जहाज देखना 

You May Also Like



सीधी जीवन रेखा होना - HASTREKHA VIGAN



straight or round life line सीधी जीवन रेखा होना - HASTREKHA VIGAN


सीधी जीवन रेखा होना 


सीधी रेखा अधिकतर हाथों में पायी जाती है। प्राय: ऐसा देखने में आता है कि जीवन रेखा आरम्भ में अर्थात् 35 वर्ष की आयु तक अधिक सीधी पाई जाती है, परन्तु कहीं-कहीं पूरी जीवन रेखा में ही सीधापन होता है।

जिस आयु तक जीवन रेखा सीधी होती है, उस समय में स्वास्थ्य, सन्तान की चिन्ता, कर्ज-कलह त्र रोग आदि चलते रहते हैं। इस दशा में व्यक्ति के कार्य का पूरा मूल्य भी उसे नहीं मिल पाता अर्थात् जितना वह काम करता है, उस अनुपात से पारिश्रमिक नहीं मिलता {जीवन रेखा में सीधापन होने से शारीरिक पीड़ा, पेट विकार, यकृत विकार व वासनात्मक प्रवृत्ति की अधिकता पाई जाती है। ऐसे व्यक्ति चाहते हुए भी | ब्रह्मचर्य से नहीं रह सकते इनका कोई भी कार्य बिना । रूकावट के सम्पन्न नहीं होता। ये बातूनी, गलत कार्य करने वाले, स्थाई न रह कर कार्य बदलने वाले, स्वयं कुआ खोद कर पानी पीने वाले होते हैं। (नितिन पामिस्ट)

इन्हें क्रोध आने पर गाली देने की आदत होती है। घरेलू जीवन में अप्रसन्नता रहती है। मगर कभी-कभी पत्नी की तारीफ करने में मास्टर देखे जाते हैं। ये छोटे दिल के व बहुत जल्द घबराने वाले होते हैं। डटकर संघर्ष करते हैं और संघर्ष करना इन्हें बुरा भी नहीं लगता।
इनकी सन्तान योग्य होती है। हाथ सुदृढ़ होने पर सन्तान आज्ञाकारी होती है, पढने में रुधि भी रखती है, इसके बावजूद उनमें से कोई एक संतान अयोग्य भी निकलती है। कोमल हाथ होने की अवस्था में सन्तान का पूर्ण सुख प्राप्त होता है। (नितिन पामिस्ट)
यदि सीधी जीवन रेखा के साथ मस्तिष्क रेखा । में शनि के नीचे दोष हो तो प्रजनन में कष्ट का सामना । करना पड़ता है। गर्भपात, रक्त-स्त्राव, गर्भाशय की नली बन्द हो जाना आदि दोष पाये जाते हैं। भाग्य रेखा भी थदि मोटी हो तो ऐसा निश्चय ही होता है। जीवन रेखा सीधी होने पर व्यक्ति को पेट में खराबी होती है, इन्हें कब्ज, पेट में अम्ल आदि का प्रभाव होता है।
जीवन रेखा आधी या आधी से अधिक सीधी होने पर जीवन भर स्वास्थ्य चिन्ता लगी रहती हैं। कमर दर्द, सिर भारी, पेट खराब, भूख कम या अधिक लगना आदि चलता रहता है। इस समय में सन्तान या तो होती नहीं, यदि होती भी है तो कन्या। उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता। सन्तान का न होना पत्नी के स्वास्थ्य अर्थात् गर्भाशय में रोग होने के कारण पाया जाता है।
समय बीत जाने पर रोग स्वयं ठीक हो जाता है। स्त्री होने की दशा में यदि जीवन रेखा सीधी और मस्तिष्क रेखा में दोष हो तो पति के वीर्य में दोष पाया जाता है।
जीवन रेखा दोष पूर्ण तथा सीधी होने पर पत्नी का स्वास्थ्य तो खराब रहता ही है, उसकी मृत्यु भी पहले हो जाती है। यह रेखा स्वयं की कभी-कभी दो शादियां भी करा देती है। अन्य लक्षणों से ऐसा निश्चित कर लेना चाहिए। ऐसे व्यक्तियों की पत्नी टी.वी., संग्रहणी या प्रजनन दोष के कारण मृत्यु को प्राप्त होती हैं। यह पत्नी का स्वभाव तेज होने का लक्षण भी है।
अच्छी मस्तिष्क रेखा, उपरोक्त वर्णित जीवन रेखा का दोष दूर करती है, परन्तु जीवन रेखा थोड़ी भी सीधी होने की दशा में कुछ समय तक झंझट अवश्य करती है।
मस्तिष्क रेखा अच्छी होने की अवस्था में काम आराम से चलता रहता है। शुक्र विशेष उन्नत होने पर व्यक्ति अतिवासना प्रिय होता है। दूसरे लक्षण जैसे हृदय रेखा, उंगलियों के पास एवं इसका अन्त शनि और बृहस्पति की उंगली के बीच होने पर तो ये कामांध होकर अनेक प्रकार के कुकर्म कर डालते हैं, जो जीवन में अपकीर्ति का कारण होते हैं। (नितिन पामिस्ट)
सीधी जीवन रेखा होने की दशा में पहली सन्तान यदि लड़की होती है तो ठीक है, पुत्र होने पर उसकी आयु कम होती है। यदि भाग्य रेखा में भी द्वीप हो तो ऐसा निश्चित है। इस समय में मां का स्वभाव पत्नी के स्वभाव के अनुकूल नहीं पाया जाता है। (नितिन पामिस्ट)
विवाह के पश्चात् मा व स्वयं में विरोध रहता है। इनके बच्चों के रंग में अन्तर होता है तथा उन्हें टान्सिल, गला या नाक के रोग होते हैं। जीवन रेखा सीधी होकर यदि पतली हो तो उसे अधूरी जीवन रेखा समझना चाहिए। यह टी.वी. या प्लूरिसी का लक्षण होती है। सीधी जीवन रेखा वाले व्यक्ति को किसी दुर्घटना में चोट लगती है। पिता या पति का स्वभाव सख्त होता है और बाद में नरम हो जाता है। इन्हें पितृ-दोष होता है, ऐसी दशा में यदि सन्तान सम्बन्धी परेशानी हो तो गया श्राद्ध या पितृ कर्म से शान्ति सम्भव है।
जीवन रेखा पहले गोलाकार, फिर सीधी तथा फिर गोलाकार हो तो जिस समय में यह सीधी होती है, उस समय में भारी परेशानियां आती हैं। सन्तान उस समय में नहीं होती, दो बच्चों के बीच अन्तर रहता है। जीवन रेखा सीधी होने पर यदि शुक्र प्रधान, भाग्य रेखा हृदय पर रुकी, मस्तिष्क रेखा में शनि के नीचे दोष, हृदय रेखा में शनि के नीचे दोष, हृदय रेखा सीधी शनि पर गई हो तो व्यक्ति में चरित्र सम्बन्धी कमियां होती हैं। जीवन रेखा का दोष निकलने पर चरित्र में अपने आप सुधार होता है। ऐसे व्यक्ति को हृदय रेखा में शनि के नीचे दोष हो तो रोग होने के कारण चरित्र दोष नहीं रहते या कहते देखें जाते हैं कि इनक पापों के फलस्वरूप ही ऐसी वजह है। इन्हें सुजाक, आतशक, पेशाब का रोग आदि पाये जाते हैं। (नितिन पामिस्ट)
यदि हृदय रेखा में सूर्य के नीचे व मस्तिष्क रेखा में शनि के नीचे दोष हो तो गुदा मैथुन करने वाले होते हैं। स्त्री होने की दशा में अधिक सन्तान होना, मासिक धर्म का रोग, प्रदर होने से आखों में कमजोरी व सिर में भारीपन होता है। जीवन रेखा का दोष समाप्त होने पर स्वास्थ्य ठीक हो जाता है। शुक्र रेखाएं यदि अच्छी हों तो परिवार में गोद का हक स्वयं किसी को आता है। इनके वंश में कोई न कोई सन्तानहीन अवश्य होता है। जीवन रेखा सीधी होने पर यदि उसकी शाखा चन्द्रमा पर गई हो तो उनका कोई बच्चा घर से भाग जाता है। ऐसा बच्चा स्वयं भाग जाता है, उसको कोई लेकर नहीं भागता।

पढ़ें - हथेली में पाय जाने वाली रेखाओ के नाम हस्तरेखा

भाग्य-रेखा जीवन रेखा के पार - HASTREKHA VIGAN

bhagya rekha jeevan rekha ke paar hona

भाग्य रेखा निकास के स्थान से जीवन रेखा के पास आने पर अन्तर कम हो जाता है तो इस प्रकार की भाग्य रेखा को जीवन रेखा के पास आई हुई रेखा मानते हैं। कभी-कभी तो इसकी दूरी आधा या चौथाई इंच तक ही रहती है। एक से अधिक भाग्य रेखाएं इस दोष के फल का लगभग निराकरण कर देती हैं (चित्र-115) ।

यह भाग्य रेखा जीवन में कई प्रकार के झंझट या उतार-चढ़ाव का लक्षण है। ऐसे व्यक्ति लिहाज अधिक करते हैं। इनका परिवार किन्हीं कारणवश इक्कठा रहता है और इन्हें सह-परिवार के साथ निर्वाह करना होता है। कुछ और नहीं तो इन्हें अपने परिवार से लगाव अधिक होता है। चाहते या नहीं चाहते हुए भी इन्हें अपने परिवार की लगातार सहायता करनी पड़ती है, जिससे स्वयं के निर्माण की ओर ध्यान नहीं जाता। कई बार घर के किसी उत्तरदायी व्यक्ति की मृत्यु होने से परिवार का भार कन्धों पर आने पर भी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है।

पढ़ें - सीधी जीवन रेखा के लाभ और दोष हस्तरेखा 


Shani Parvat | Mount Of Saturn In Hindi Palmistry

Shani Parvat | Mount Of Saturn In Hindi Palmistry

शनि पर्वत - Shani Parvat

तर्जनी के बाद मध्यमा अंगुली का स्थान है जिसके मूल में शनि का स्थान या पर्वत माना जाता है। यदि यह पर्वत हथेली पर सुस्पष्ट न हो तो सफलता और सम्मान से जातक वंचित रहते हैं। स्पष्ट है शनि पर्वत के पूर्ण विकसित होने से जातक भाग्यवान होता है।

अपने प्रयत्नों से सफलता प्राप्त करता है। इन सफलताओं को प्राप्त करने में इतनी तल्लीनता होती है कि ये घर-गृहस्थी, अपने परिवार वालों से भी कटे-कटे रहते हैं, एकांतप्रिय माने जाते हैं। इनका जन्म यदि 21 दिसंबर से 21 जनवरी या कुछ हद तक 28 जनवरी के बीच हुआ हो तो शारीरिक रूप से एकाकी का अनुभव करते हैं, जबकि 21 जनवरी और 18 फरवरी के बीच या कुछ हद तक 26 फरवरी के बीच जन्म लेनेवाले जातक मानसिक रूप से एकाकीपन का अनुभव करते हैं।
अर्थात देखने में तो ये सभा, समारोह एवं सामाजिक कायों में भाग लेते हैं जैसे कि इन्हें अकेला रहने का मौका ही न मिलता हो लेकिन बात ऐसी नहीं होती, मानसिक रूप से ये अपने आपको सदा अकेला ही समझते हैं। जैसे कि अपना कहनेवाला इनका कोई नही हो।
शनि का सुस्पष्ट पर्वत प्रमाणित करता है कि जातक विद्वता संबंधी किसी भी क्षेत्र में अग्रणी हो सकता है। चाहे वह जादूगरी, साहित्य, विज्ञान, रसायन या कोई और क्षेत्र हो।
अंगुली का सिरा यदि नुकीला हो तो जातक कल्पनाप्रिय होगा यदि ऐसा न होकर वर्गाकार हो तो कृषि अथवा रसायन के क्षेत्र से जातक जुड़ा होगा। नितिन कुमार पामिस्ट
पर जैसा कि कहा गया है "अति कहीं भी अच्छी नहीं", ठीक वही बात यहाँ भी लागू होती है। यदि जातक का शनि पर्वत बहुत अधिक सुस्पष्ट न होकर बहुत अधिक उभरा हुआ हो तो बहुत अधिक भाग्यशाली नहीं कहा जाता बल्कि बुरा प्रभाव पड़ता है। यहाँ तक कि जातक आत्महत्या तक करने के योग से जुड़ जाता है।
ऐसे व्यक्ति स्वभाव से ठग, डाकू एवं लुटेरे का जीवन भी व्यतीत करते हैं जो अकाल मृत्यु का कारण भी हो सकता है। इनके हाथ प्रायः पीलापन लिए होते है। हथेली की त्वचा पांडु (कामला) के रोगी की तरह पीला होता है। स्वभाव से भी ये चिड़चिड़े होते हैं। नितिन कुमार पामिस्ट
शनि पर्वत बढ़कर गुरु पर्वत से मिल रहा हो तो आदर एवं सम्माननीय होने की योग्यता को प्रकट करता है। यदि यही झुकाव रवि या सूर्य पर्वत की ओर हो तो जातक काम से जी चुराने वाला (आलसी), निर्धन एवं पूर्ण भाग्यवादी होते हैं।
ऐसे भाग्यवादी की इनके हाथों सौ जान की हत्याएँ भी हो जाएँ तो ये इतना कहकर संतोष करते हैं कि ईश्वर की यही मजी थी। इस तरह आप इन्हें अंधविश्वासी भी कहेंगे। यदि शनि पर्वत के साथ-साथ बुध पर्वत भी विकसित हो तो व्यक्ति सफल वैद्य या सफल व्यापारी होगा जिसे हमेशा अर्थोपार्जन के श्रोत बने ही रहेंगे। शनि पर्वतधारी जातक में एक विशेषता होती है कि वह अपने मित्र को, उपकार करनेवालों को नहीं भूलता।
बदले में अपना खून तक देने को तैयार होता है। ठीक इसी तरह दुश्मनों को भी वह नहीं भूलता। अपने दुश्मन की करतूतों को दिनों नहीं, महीनों नही, वर्षों तक याद रखता है और मौका देखते ही प्रतिशोध लेने में नहीं हिचकता। बदले में कितनी ही हानि या जोखिम क्यों न उठानी पड़े! ऐसे जातक गठिया, पैर में दर्द, दुर्घटना, पैर, घुटने आदि में चोट, जिगर, गुर्दा, स्नायु एवं पेट संबंधी रोगों के शिकार हो सकते हैं।

नितिन कुमार पामिस्ट

पढ़ें - जीवन रेखा से आयु विचार करना हस्तरेखा

Which Hand To Read For Female In Palmistry For Marriage


Which Hand To Read For Female In Palmistry For Marriage In Palmistry 

(Hast Rekha Mein Ladkiyo Ka Kon Sa Hath Vivah Ke Liye Dekha Jata Hai)


Which Hand To Read For Female In Palmistry For Marriage In Palmistry

You need to read both hands of female for marriage or to calculate age of marriage.


1) You need to give more importance to long and clear marriage line than small and short marriage line.


2) If marriage line is parallel in both hands then it indicates unsatisfied married life.

3) If big fork present on both hands then it indicates divorce or separation.

There are so many types of marriage lines and marriage indications on hand - Types of marriage line

Indication Of Successful Businessman In Palmistry

Sign Of Prosperity (Saubhagyashali)

If branch of health line/mercury line goes towards mount of sun then indicates prosperity, good wealth and success in life and business.

Indian Palm Reading Guide


Complete Guide Of Palmistry


Complete Guide Of Palmistry



After my seven years experience I have A. many mysterious information about Palmistry. Before I explain the complete study of palmistry you must believe in it.

After my research on hundreds of people I came to know many things about palmistry. People actually believe that palmistry is blind belief. But I will say that palmistry is a science explaining the perfect guidance of our future. Most scientists now believe that palmistry works. Actually there is a lot of difference between palmistry and astrology. In order to explain each and every line of palmistry you must first know how lines are formed. The major lines head line, heart line and life line are formed at the birth, this is of reason that the child will hold his fist close together which makes the responsible for the marks. That marks are not changes in his whole life. The three marks define the person's character, health, intelligent and life span. According to me the main reason for forming of lines other than the three major lines are the blood circulating in our body will sometimes slows at particular position in palm which makes the line appears. On the other hand, the lines are formed because of our nerves interactions.

Now let me directly enter the study of palmistry. In these chapters am going to explain each and every line in our palm. Before you start examine the lines you need to know few things. Which I will explain as question and answers.

1. Is palmistry true?

A : Yes. Because I have examined hundreds of palms of poor, rich, business person, artist, beggar and millionaire.

You can believe in palmistry. We already knew Cheiro's palmistry, but my palmistry found many changes than Cheiro's. with the help of my palmistry you can find the every persons behavior, character, intelligent, luck, love, happiness, earnings and even crime.

Not only the palmistry I will explain some mysterious articles of our hand. All the articles in this book I have explained in a easy way so that one can understand easily.

2. What about Planets and Sun signs?

A: Some people believe in Planets rather than Palmistry. Most Scientists and Astrologer found that the Planets have no influence in our life. But I will give a small information which makes you believe in planets influence.

Sun, Moon, Mercury, Venus, Mars, Jupiter, Saturn, Neptune, Pluto are the 9 Planets that shows influence in our life.

Let us take an example of Sun. We already know without sun there is nothing on Earth. For example let us take two persons, one from India and other from America. We can easily identify the person just seeing at them, because of their color, speech and body language. Let us take a person is having too much sun bath. We can say that the person will likely to affect from some diseases. According to science taking excess of sun bath daily will lead to dangerous diseases like Cancer. This is a direct research, but the indirect thing here is the person affects from Cancer only if he is likely to have too much sun bath. This will clearly show that there is influence of sun in our life.

For example if you see the Moon you feel like relaxing, stress less and peace. Here moon has some influence on us which makes us relax or other..... This also proves that Moon has some influence on us. In the same way the planets shows their effect on human beings which are responsible for rich, poor, good, bad, happy, unhappy, luck, unlucky and so on.

3. What about Horoscopes?

A: Most of my friends, Palmistry seekers will ask me whether the horoscopes will have influence on our future. The answer is No. Most of astrologer explains daily horoscopes saying this year is good, this year is bad and blablabla. Actually no horoscope is true. They do not show effect on our future. They are for nothing. My kind information is please do not believe in horoscopes. The sun signs are just an identification marks which helps one person to know which planet is influencing him.

One more important information is that the planets will not show their effects unnecessarily, for example a person is born under the influence of Venus, this person will be happy, rich, prosperous. All his planets influences are defined first itself, they again do not change.

4. What about moles will they have influence in our future:

A: Yes. They have, let us take an example. A person is having a mole on his knees, it explains that the person will be rich because of his wife's influence. You can take the moles as planets that influence at that particular position. But this is not the perfect time to explain about this.

5. How can we find a particular planet is influencing.

A. Most of us do not know which Planets is influencing. The answer is simple; I will explain how to identify the planets influences in our life. In palmistry the planets are called mounts. I will explain what the particular mount signifies.

Sun Mount: This one of the most important mount to have. If no sun mount no sun light to our future. The persons born under this mount will become familiar to society very quickly, Politicians, Leaders will come under this category.

Moon Mount : this mount will have a good influence in one's life. A person who is influenced by this planets can have his mount elevated. The persons having this mount will be rich, peace loving, travelers, lowers and artists.

Venus Mount: this mount will have a good influence in one's life. A person who is influence by this planet can have his mount elevated. The persons having this mount will be Artists; Will have prosperous, romantic, kind hearted as well as philosophic character. Most of Film Artists, Big Business persons, Teachers comes under this category.

Mars Mount: This mount will have some good as well as some negative influence, The person having mars planet influencing will be Anger, Short temper and Hard Workers, Software engineers, Private workers, team leaders will come under this category.

Jupiter Mount : One of the most powerful Mount to have. The people of this mount will be straight forward, Confident, intelligent, caretakers and dignified. All major big categories like a CEO of a Company, Administrator, IAS, IPS or a person of high position will have this mount. These peoples look so simple.

Source: A Complete Guide On Palmistry by Mr. Naik

ONLINE PALM READING SERVICE



online palmistry service




hast rekha scanner app in hindi,  palm reading online free scanner in hindi,  online hastrekha check in hindi,  online hast rekha scanner free,  palm reading in hindi online,  palm reading in hindi pdf,  palm reading in hindi for female,  palm reading in hindi free online,  free online palm reading service,  free online palm reading consulation,


SEND ME YOUR BOTH HAND IMAGES TO GET DETAILED PALM READING REPORT

Question: What is your fees?
Answer: If you are from India then you need to pay 600 rupees (you will get report in 10 days) but if you want to get report in one day/24 hours then you need to pay 1100 rupees.

If you are from USA, or from outside of India then you need to pay 20 dollars (you will get report in 10 days) but if you want to get report in one day/24 hours then you need to pay 35 dollars.

Question: I want to get palm reading done by you so let me know how to contact you?
Answer: Contact me at Email ID: nitinkumar_palmist@yahoo.in.


Question: I want to know what includes in Palm reading report?

Answer: You will get detailed palm reading report covering all aspects of life. Past, current and future predictions. Your palm lines and signs, nature, health, career, period, financial, marriage, children, travel, education, suitable gemstone, remedies and answer of your specific questions. It is up to 4-5 pages.



Question: When I will receive my palm reading report?

Answer: You will get your full detailed palm reading report in 9-10 days to your email ID after receiving the fees for palm reading report.



Question: How you will send me my palm reading report?

Answer: You will receive your palm reading report by e-mail in your e-mail inbox.



Question: Can you also suggest remedies?

Answer: Yes, remedies and solution of problems are also included in this reading.


Question: Can you also suggest gemstone?

Answer: Yes, gemstone recommendation is also included in this reading.


Question: How to capture palm images?

Answer: Capture your palm images by your mobile camera 
(Take image from iphone or from any android phone) or you can also use scanner. 



Question: Give me sample of palm images so I get an idea how to capture palm images?

Answer: You need to capture full images of both palms (Right and left hand), close-up of both hands and side views of both palms. See images below.



palm reading sample

palm reading sample


Question: What other information I need to send with palm images?

Answer: You need to mention the below things with your palm images:-
  • Your Gender: Male/Female 
  • Your Age: 
  • Your Location: 
  • Your Questions: 
  • Also you can tell me that in which field you want to make your career. So that I can check for particular field is good or not for you.

Question: How much the detailed palm reading costs?

Answer: Cost of palm reading:


Option 1 - Palm reading report delivery time 10 days
(You will get your palm reading report in 10 days)
  • India: Rs. 600/- 
  • Outside Of India: 20 USD

Option 2 - Palm reading report delivery time 1 day (24 hours)
(You will get your palm reading report in one day)
  • India: Rs. 1100/- 
  • Outside Of India: 35 USD

Question: How you will confirm that I have made payment?

Answer: You need to provide me some proof of the payment made like:


  • UTR/Reference number of transaction. 
  • Screenshot of payment. 
  • Receipt/slip photo of payment.

Question: I am living outside of India so what are the options for me to pay you?

Answer: Payment options for International Clients:

International clients (those who are living outside of India) need to pay me via PayPal or Western Union Money Transfer.

  • PayPal (PayPal ID : nitinkumar_palmist@yahoo.in)
    ( Please select "goods or services" instead of "personal" )

  • Palmistry Service (option 1)


    Palmistry Service (option 2)

  • Western Union: Contact me for details.


Question: I am living in India so what are the options for me to pay you?

Answer: Payment options for Indian Clients:

  • Indian client needs to pay me in my SBI Bank via netbanking or direct cash deposit or Paytm.

  • SBI Bank: (State Bank of India)

       Nitin Kumar Singhal
       A/c No.: 61246625123
       IFSC CODE: SBIN0031199
       Branch: Industrial Estate
       City: Jodhpur, Rajasthan. 




  • UPI: 

UPI Number: 160285894
UPI ID: nitinkumarsinghal@sbi


Email ID: nitinkumar_palmist@yahoo.in




Useful Links