यदि हाथ में दो हृदय-रेखा हों | Double Heart Line On Hand

यदि हाथ में दो हृदय-रेखा हों | Double Heart Line On Hand
यदि हाथ में दोहरी हृदय-रेखा हों | Double Heart Line On Hand

दो हृदय-रेखा होना प्रात्यन्तिक ( अत्यन्त घना) प्रेम की भावना प्रकट करता है। बहुत प्रेम करना एक प्रकार से कष्ट भी पहुंचाता है, क्योंकि जितना अधिक प्रेम हो उतनी ही अधिक निराशा की प्रतिक्रिया भी होती है। यदि मनुष्यों के हाथ में ऐसी दो हृदय-रेखा हों तो उनमें आवश्यकता से अधिक जोश होता है। यदि स्त्रियों के हाथ में हो तो उनका स्वास्थ्य अच्छा रहता है। किन्तु दो हृदय-रेखा तभी समझनी चाहिये जब दोनों रेखा समानान्तर और लम्बी हों।

पढ़ें - दोहरी मस्तक रेखा और दोहरी हृदय रेखा पर अन्य विचार 

हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न | Island On Heart Line

हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न | Island On Heart Line

हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न | Island On Heart Line

(१) यदि हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न हों तो अनुचित प्रेम-सम्बन्ध प्रकट करते हैं। जितने द्वीप हों उतने ही अनुचित सम्बन्ध । किन्तु यदि हाथ के अन्य लक्षण वासना-प्रधान न हों तो यह हृदय ठीक काम नहीं करता, यह अस्वास्थ्य घोषित करता है।

(२ ) यदि शनि-क्षेत्र के नीचे हृदयरेखा पर उपर्यक्त द्वीप-चिह्न हो तो समझना चित्र नं० २७ चाहिये कि अनुचित प्रेम-सम्बन्ध के कारण भाग्य में काफी बाबा पहुँची है। किन्तु जैसा ऊपर बताया गया है यदि हाथ के अन्य लक्षण वासना की प्रबलता न प्रकट करते हों तो हृदय की स्नायविक अस्वस्थता का द्योतक है।

(३ ) यदि हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न हो और भाग्य-रेखा पर भी हो तो ऐसा व्यक्ति अनुचित प्रेम-सम्बन्ध कैरने में किसी बात। का विचार न करेगा।

(४ ) यदि द्वीप-चिह्न सूर्य-क्षेत्र के नीचे वाले हृदय-रेखा के भाग पर हो तो नेत्र-ज्योति को गहरा आघात (वृद्धावस्था मप्र होने का भय ) प्रकट करता है।

पढ़ें - हथेली में दोहरी जीवन रेखा | Double Life Line On Hand



यदि हृदय रेखा टूटी हुई हो । हस्तरेखा

यदि हृदय रेखा टूटी हुई हो । हस्तरेखा

यदि हृदय रेखा टूटी हुई हो । हस्तरेखा 

यदि हृदय-रेखा कई स्थानों पर टूटी हो तो या तो ऐसे व्यक्ति प्रेमी होते नहीं या लगन के साथ किसी एक व्यक्ति को प्रेम नहीं करते, उनके प्रेम के थोड़े-थोड़े बहुत हकदार होते हैं।

यदि हृदय-रेखा दोनों हाथों में गुरु और शनि क्षेत्र के नीचे टूटी हुई हो तो रक्त-प्रवाह के दोष के कारण सांघातिक बीमारी होती है । हृदय को रक्त पहुंचाने वाली कोई नली बहुत चौड़ी हो जाती है और जातक अल्पायु होता है। किन्तु यदि दोनों खंड-एक-दूसरे के ऊपर हों तो बीमारी के बाद जातक बच जाता है।

यदि शनि-क्षेत्र के नीचे हृदय-रेखा टूटी हो तो प्रेम सम्बन्ध (जातक की इच्छा के विरुद्ध) टूट जाता है। परिणाम में दुःख पहुँचाने वाले प्रेम का, यह लक्षण है। यदि मंगल-क्षेत्र स्थित चिह्नों से इसकी पुष्टि हो तो निश्चय ही परिणाम में घोर संताप होता है।

यदि सूर्य-क्षेत्र के नीचे हृदय-रेखा टूटी हो तो झक्कीपन में प्राकर, आवेश में किसी बात पर चिढ़कर, जातक प्रेम-सम्बन्ध विच्छेद कर देता है। ये लेख भारत के प्रसिद्ध हस्तरेखा शास्त्री नितिन कुमार पामिस्ट द्वारा लिखा गया है अगर आप उनके दवारा लिखे सभी लेख पढ़ना चाहते है तो गूगल पर इंडियन पाम रीडिंग ब्लॉग को सर्च करें और उनके ब्लॉग पर जा कर उनके लिखे लेख पढ़ें । जातक के प्रेम में अभिमान या अहंकार को मात्रा विशेष होती है। यही चिह्न हृदय-रोग का लक्षण भी है। यदि दोनों हाथों में इस स्थान पर हृदय-रेखा टूटी हो तो हृद्रोग के कारण मृत्यु होगी। यह समझना चाहिए।

यदि बुध-क्षेत्र के नीचे हृदय-रेखा टूटी हो तो जातक के लोभ के कारण प्रेम-सम्बन्ध विच्छेद होता है। प्रेम की भावना से अधिक, द्रव्य की भावना, प्रबल होती है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यकृत दोष के कारण-हृदय अपना कार्य ठीक नहीं करेगा। पित्तज हृद्रोग या उसी वर्ग के रोग का भय ।

ऊपर जहाँ-जहाँ हृदय-रेखा टूटने का दोष और उसका फल बताया गया है वहाँ यदि एक ही हाथ में हृदय-रेखा खंडित तो हो और दोनों खंड एक-दूसरे के ऊपर भी आ जावें तो दोष की अल्पता समझनी चाहिए। प्रेम सम्बन्ध विच्छेद हो जावेगा किन्तु पुनर्मिलन भी हो जावेगा। यदि दोनों हाथ में टूटने का अशुभ लक्षण हो तो दोष की मात्रा अधिक समझनी चाहिये ।

पढ़ें-  हस्तरेखा में बताय गए 54 प्रभावशाली योग 

सपने में मुर्दा शरीर से आवाज सुनना

सपने में मुर्दा शरीर से आवाज सुनना


सपने में मुर्दा शरीर से आवाज सुनना - उस उद्देश्य की प्राप्ति होगी । जिसको पाने के बाद भी निराशा ही हाथ लगेगी, लाभ नहीं होगा, होगा तो काम न आएगा ।

पढ़ें - सपने में कत्ल करना (स्वयं को)

You May Also Like



सपने में मछली देखना

सपने में मछली देखना

सपने में मछली देखना - एक या दो देखे तो सुन्दर हसीना से विवाह हो, बड़ी हो तो खूब धन पाए और छोटी हो तो गरीबी और तंगी का सामना करना पड़े ।

पढ़ें - सपने में लम्बा ढीला कुर्ता पहनना

You May Also Like



सपने में मुर्दे को नहलाना

सपने में मुर्दे को नहलाना


सपने में मुर्दे को नहलाना - किसी गुमराह को उपदेश दे जो सीधा रास्ता अपनाए । किसी पर बड़ा उपकार करे ।

पढ़ें - सपने में कुरबानी देखना

You May Also Like



सपने में मुर्दे को नंगा सोते हुए देखना

सपने में मुर्दे को नंगा सोते हुए देखना

सपने में मुर्दे को नंगा सोते हुए देखना - मुर्दे के लिए राहत की निशानी है गुनाहों से छुटकारा पायेगा ।

पढ़ें - सपने में अखबार पढ़ना

You May Also Like



सपने में मुर्दे को जिन्दे व्यक्ति से कुछ माँगते देखना

सपने में मुर्दे को जिन्दे व्यक्ति से कुछ माँगते देखना

सपने में मुर्दे को जिन्दे व्यक्ति से कुछ माँगते देखना - यह सपना मनहूस है, दान दे, देर न करे । नेक काम करे और पैदा करने वाले गुनाहों की माफी मांगे ।

पढ़ें - सपने में कैंची देखना

You May Also Like



सपने में मुर्दा उठाकर ले जाते हुए देखना

सपने में मुर्दा उठाकर ले जाते हुए देखना

सपने में मुर्दा उठाकर ले जाते हुए देखना - हराम का माल हाथ आए जिसका लाभ दूसरे उठायें । राहत नहीं मिलेगी । ऐसे माल के न मिलने की दुआ मांगे जो मुसीबतों में उलझा दे ।

पढ़ें - सपने में ऊन देखना

You May Also Like



सपने में मुर्दे को जिन्दा देखना


सपने में मुर्दे को जिन्दा देखना


सपने में मुर्दे को जिन्दा देखना - यदि वह वृद्ध हो तो ज्ञान प्राप्त करे, अच्छा काम करे । यदि वह सुन्दर और जवान है तो खुशहाली पाए । चिन्तायें समाप्त हों ।

पढ़ें - सपने में ऊँचे पहाड देखना

You May Also Like



सपने में मुर्दे की पुकार सुनना

सपने में मुर्दे की पुकार सुनना


सपने में मुर्दे की पुकार सुनना - यदि सपने में कोई मुर्दा सपनादेखने वाले को बुलाता हो और वह उसके बुलाने पर उसकी ओर जाए तो आयु समाप्त है अब चल चलाव है ।

पढ़ें - सपने में काफ़िला देखना

You May Also Like



सपने में मुर्दो का झुण्ड देखना

सपने में मुर्दो का झुण्ड देखना


सपने में मुर्दो का झुण्ड देखना - बुरे कामों और गुनाहों में घिर जाने का संकेत हैं, दान सत्संग में लगायें, अच्छों की सोहबत में बैठे ।

पढ़ें - सपने में बीमार खुद को बीमार देखना

You May Also Like



सपने में मिठाई खाना

सपने में मिठाई खाना

सपने में मिठाई खाना - सुख पाए, दोस्ती बढे, प्रेम और स्नेह पाए, प्रेमिका से मिलन हो पत्नी मन पसन्द पाए, बिगड़े काम बन जायेंगे ।
पढ़ें - सपने में कुरबानी देखना

You May Also Like



सपने में मातम मनाना

सपने में मातम मनाना

सपने में मातम मनाना - खुशी होगी, खुशहाली, सपने में में मातम में रोता था तो घर में ख़ुशी आएगी ।
पढ़ें - सपने में अंगूठी देखना

You May Also Like



सपने में माँ-बाप को देखना

सपने में माँ-बाप को देखना

सपने में माँ-बाप को देखना - उनका प्रिय पुत्र मर गया है तो इसका फल प्राचीन पुस्तकों में इस प्रकार है कि घर का क्लेश दूर हो । खुशहाली आए, व्यापार में लाभ हो, यात्री हो तो सकुशल घर आए पुत्र चिरायु हो ।
पढ़ें -सपने में अंडे देखना

You May Also Like



सपने में भूकम्प देखना

सपने में भूकम्प देखना

सपने में भूकम्प देखना - तबाही आए, राज पर संकट ।
पढ़ें -  सपने में अर्थी देखना

You May Also Like



सपने में भैंस देखना

सपने में भैंस देखना

सपने में भैंस देखना - धन भोजन की प्राप्ति ।
पढ़ें -  सपने में अजगर देखना

You May Also Like



सपने में बांसूरी देखना

सपने में बांसूरी देखना

सपने में बांसूरी देखना - मृत्यु निकर है या फिर बहुत दु:खदायी बीमारी का सामना करना होगा । दान दे शुभ कार्य करे ।

पढ़ें - सपने में आँधी देखना

You May Also Like



सपने में भिखारी देखना

सपने में भिखारी देखना

सपने में भिखारी देखना - कोई अच्छा कार्य करे, राहत होगी ।
पढ़ें - सपने में अप्सरा देखना

You May Also Like



सपने में भड़भूजा देखना

सपने में भड़भूजा देखना

सपने में भड़भूजा देखना - धन का लाभ, लेकिन शारीरिक पीड़ा भोगनी पड़े ।
पढ़ें - सपने में आग के शोले देखना देखना

You May Also Like



सपने में बुर्का पहनना

सपने में बुर्का पहनना

सपने में बुर्का पहनना - लड़की हो, गुनाह से लज्जा हो ।

पढ़ें - सपने में आँख देखना

You May Also Like



सपने में बाज देखना

सपने में बाज देखना

सपने में बाज देखना - यदि कोई सपना देखे कि उसकी अपनी बाँड कट गई है अपने भाई या किसी निकटवर्ती सम्बन्धी की मत्य का समाचार है ।

पढ़ें - सपने में अखरोट देखना

You May Also Like



सपने में भोजन की थाली देखना

सपने में भोजन की थाली देखना

सपने में भोजन की थाली देखना - ऐश और आराम का संकेत है, लेकिन कठिन मेहनत के पश्चात्।
पढ़ें - सपने में आग जलाकर भोजन बनाना देखना

You May Also Like



सपने में भूखा (स्वयं को) देखना

सपने में भूखा (स्वयं को) देखना

सपने में भूखा (स्वयं को) देखना - निराशा और गरीबी आए ।
पढ़ें - सपने में आसमान देखना

You May Also Like