बच्चे का रात को बिस्तर में पैशाब करना कैसे रोके ? उपाय और टोटका

बच्चे का रात को डरना और बिस्तर में पेशाब करना छुड़वाना 

आपका बच्चा रात को बहुत डरता है और बिस्तर में पेशाब कर देता है तो आप इस आदत को कैसे बंद करवा सकती है इसके लिए यहाँ पर एक सरल टोटका दिया जा रहा है जिस की मदद से आप बच्चे की आदत छुड़वा सकती है।

ये भी पढ़ें - बच्चो को पढ़ाई में मन नहीं लगता उसके लिए क्या उपाय करें 

ये उपाय दोनों चीज़ो में काम करता है।  बच्चे का डरना बंद हो जायगा और वो रात को बिस्तर गीला करना भी बंद कर देगा।

इसके लिए आपको शमशान से मिट्टी लानी होगी शनिवार के दिन और फिर एक काले कपडे की छोटी थैली में


इसके लिए आपको शमशान से मिट्टी लानी होगी शनिवार के दिन और फिर एक काले कपडे की छोटी थैली में डाल कर बच्चे के हाथ से कही सुनसान जगह पर गढ़वा देनी है अगर बच्चा छोटा है तो उसका हाथ लगवा कर आप खुद भी गाड़ सकती है।

बच्चा रोना, डरना और रात में बिस्तर में पेशाब करना छोड़ देगा।