हाथ की रेखा से डरपोक और बहादुर इंसान की पहचान करना | हस्त रेखा ज्ञान
सभी इंसान एक जैसे नहीं होते है कुछ बहुत हिम्मती होते है और कुछ बहुत ही डरपोक होते है।
हाथ की रेखा से हम पता कर सकते है की ये इंसान डरपोक है या हिम्मतवाला है।
हाथ में कुछ योग पाय जाते है जो रेखा और चिन्ह से बनते है जिनसे पता लगता है की ये व्यक्ति डरपोक होगा या
बहादुर होगा।
बहादुर इंसान का हाथ
१) यदि मस्तक रेखा और जीवन रेखा में अंतर बहुत अधिक है तो ऐसा व्यक्ति हिम्मतवाला तो होता है लेकिन उतावला भी बहुत होता है , इसलिए ऐसे इंसान जल्दबाज़ी में फैसला लेते है और बाद में पछताते है।
अगर अंतर कम है तो व्यक्ति थोड़ा कम उतावला होगा अपक्षाकृत अधिक अंतर होने पर होगा ।
ऐसे लोग करते पहले है और सोचते बाद में है और उस वजह से नुकसान उठाते है।
ऐसे लोग मुँहफट होते है मतलब बिना सोचे समझे बोल देते है और इस वजह से इनके रिश्ते और दोस्ती में फर्क आ जाता है।
ऐसे लोगो की सोच स्वतंत्र होती है इसलिए ऐसे लोग किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते है।
प्राय : ऐसे लोग अपना खुद व्यवसाय ही करते है। ये लोग घर से बाहर ही रहना पसंद करते है।
वैवाहिक जीवन भी ऐसे लोगो को अच्छा नहीं माना जाता है क्युकी ये लोग अपने जीवनसाथी को दबा कर रखना
चाहते है और इस कारण वैवाहिक जीवन में तनाव बना रहता है।
ऐसे लोग वैसे अपनी इच्छा शक्ति और स्वतंत्र सोच के करण तरक्की भी अच्छी कर लेते है क्युकी इन में बड़े फैसले लेने की योग्यता होती है।
अगर ऐसे लोगो की अनामिका ऊँगली भी लम्बी है तो ऐसा व्यक्ति लाटरी, जुआ से पैसा बनाता है और गंवाता भी है।
ऐसे लोग हमेशा रिस्क लेने को तैयार रहते है उनको कल क्या होगा उसकी चिंता नहीं रहती है।
ऐसे लोग धन का संचय नहीं करते है इनकी मानसिकता ये रहती है "आज कमाया और आज ही उड़ा दिया और कल की कल देखेंगे"।
२) अगर निम्न मंगल पर्वत सुदृढ़ है तो ऐसे लोग निडर होते है।
३) अगर हाथ में पूर्ण और सुदृढ़ मंगल रेखा मौजूद है तो ऐसा व्यक्ति भी निडर होता है।
४) अगर अंगूठे का कोण 90 डिग्री बन रहा है तो ऐसे व्यक्ति भी निडर होते है।
६) अगर जीवन रेखा मजबूत है और शुक्र पर्वत को पूरा घेर रही है तो व्यक्ति निडर होगा।
डरपोक इंसान का हाथ
१) अगर जीवन रेखा और मस्तक रेखा आपस में एक डोरी की तरह राहु पर्वत तक बट्टी हुई है या जुडी हुई है तो ऐसा व्यक्ति निसंदेह डरपोक होगा।
अगर कम दुरी तक मिली हुई है तो कम डरपोक होगा अपेक्षाकृत अधिक दुरी तक मिली होने पर होगा।
ऐसे लोग हमेशा धन का संचय करके चलते है। भविष्य की चिंता अधिक करते है।
ऐसे लोग परिवार पर निर्भर रहते है। जीवन के अधिकांश हिस्से में ये अपने परिवार पर किसी न किसी तरह से आश्रित रहते है है कारण ये खुद से फैसला नहीं ले सकते है।
ये अगर २ रूपए की वस्तु भी खरीदते है तो दस बार सोचते है और दस लोगो से पूछ कर ही लेते है।
ये लोग परिवार में ही रहते है और परिवार से दूर नहीं जाते है क्युकी बाहर जाने से इनको डर रहता है।
इस कारण ये कई अवसर गँवा देते है और दुसरो से पीछे रह जाते है।
ये लोग कामपिपासी भी होते है। इन में अन्तर्वासना अधिक होती है। ये लोग ईर्ष्या भी अधिक रखते है लेकिन दयालु भी होते है समाज के लिए काम भी करते है।
इन लोगो को घबराहट और बेचैनी बहुत अधिक रहती है और बिना वजह चिंता करते रहते है ज्यादातर अपने भविष्य को ले कर चिंतित रहते है। ये लेख भारत के प्रसिद्ध हस्तरेखा शास्त्री नितिन कुमार पामिस्ट द्वारा लिखा गया है अगर आप उनके दवारा लिखे सभी लेख पढ़ना चाहते है तो गूगल पर इंडियन पाम रीडिंग ब्लॉग को सर्च करें और उनके ब्लॉग पर जा कर उनके लिखे लेख पढ़ें ।
ये लोग शर्मीले स्वाभाव के भी होते है और इस वजह से ज्यादा मिलनसार नहीं होते है।
२) अगर अँगूठा उंगलियों से चिपका है तो ऐसे लोग डरपोक होते है। अपना फैसला खुद नहीं ले सकते है उनका फैसला दूसरे ही करते है।
३) अगर जीवन रेखा अँगूठे के पास है यानि शुक्र पर्वत सँकरा हो गया है तो ऐसे व्यक्ति डरपोक होते है और
सेक्स में भी कमज़ोर रहते है।
४) हाथ में मंगल रेखा का नहीं होने पर भी व्यक्ति डरपोक ही रहता है।
५) निम्न मंगल अगर डब्बा हुआ है व्यक्ति डरपोक रहेगा और अगर निम्न मंगल पर क्रॉस इत्यादि है तो व्यक्ति आत्महत्या भी कर सकता है।
हाथ में और भी कई तरह से हम देख सकते है की व्यक्ति डरपोक है या निडर है लेकिन उपरोक्त बताय गए योग सरलता से देखें जा सकते है।
नितिन कुमार पामिस्ट