Guru Parvat Se Jeevan Rekha Ka Shuru Hona - Hast Rekha Gyan


गुरु पर्वत से जीवन रेखा (1) का शुरू होना बताता है की व्यक्ति की जीवन में सभी अभिलाषा पूरी होंगी और व्यक्ति देश और विदेश में नाम और ख्याति प्राप्त करेगा लेकिन जीवन रेखा के साथ मस्तक रेखा, हृदय रेखा और भाग्य रेखा और सूर्य रेखा भी अच्छी होनी चाहिए वार्ना व्यक्ति को सफलता उतनी नहीं मिलती जीतनी मिलनी चाहिए।

यदि गुरु पर्वत के नीचे से शुरू हुई जीवन रेखा को आड़ी रेखा काट दे (2) तो व्यक्ति के जीवन में बाधा ज्यादा आती है।  इस तरह की बाधाओं को दूर करने के लिए व्यक्ति को लाल किताब के उपाय जरूर करने चाहिए।

लाल किताब के सभी समस्याओं के समाधान यहाँ इस पोस्ट में दिए गए है -  लाल किताब के प्रभावशाली उपाय