एक जगह सभी तरह के सरल टोटके और उपाय
उम्र पहुंच गई है 35 के पार तो करें ये उपाय..... हर उम्र पर ग्रहों का प्रभाव अलग होता है, इसलिए उम्र के मुताबिक शीघ्र विवाह के उपाय करने चाहिए. तो आइए जानते हैं कि 35 साल से ज्यादा उम्र में शीघ्र विवाह के अचूक उपाय क्या हैं....
- 108 बेलपत्र लें और हर बेलपत्र पर चन्दन से 'राम' लिखें.
- इसके बाद एक-एक करके सारे बेलपत्र शिवलिंग पर चढ़ाएं.
- हर बेलपत्र चढ़ाते समय 'ॐ नमः शिवाय' कहें.
- यह प्रयोग बृहस्पतिवार की सुबह या शाम को करें.
- कम से कम तीन बृहस्पतिवार यह प्रयोग करें, आपका विवाह शीघ्र हो जाएगा.
_________________xxx___________________
शीघ्र विवाह के लिए सूखे नारियल का प्रयोग भी काफी असरदार होता है। आप मंगलवार को एक सुखा नारियल लेकर इसके अंदर एक इंच के बराबर छेद कर दें। इस छेद में से इस नारियल के अंदर चीनी पावडर (21 रूपये के पंचमेवे के साथ), 300 ग्राम बुरा भर दें। इसके बाद इस नारियल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दें। ये टोटका लगातार 7 मंगलवार तक करें.। इससे शीघ्र विवाह का योग बनेगा।
_________________xxx___________________
रविवार के दिन करें ये उपाय बनेंगे विवाह के योग
-रविवार के दिन एक पीला कपड़ा लें और उसमें 7 सुपारी, 7 हल्दी की गांठ, 7 गुड की ढेली, 7 पीले फुल, 70 ग्राम चने की दाल, 70 सेंटीमीटर पीला कपडा रख लें। अब आप इन सबसे माता पार्वती की पूजा करें और पूजन के बाद इन सबको 40 दिनों तक अपने घर में रखें।
-माता पार्वती के आशीर्वाद से इन 40 दिनों के भीतर ही आपके विवाह के शुभ योग बनने आरंभ हो जायेंगे ।
_________________xxx___________________
नौ ग्रहों को प्रसन्न करें
सुर्य - जल (पानी) के द्वारा प्रतिदिन सुबह सूर्य भगवान् को जल अर्पित करें।
चंद्रमा - महादेव का जल से अभिषेक करें।
मंगल - मजदूरों के लिए जल की व्यवस्था करें।
बुध - पौधों में पानी दें।
बृहस्पति- मंदिर में जल की व्यवस्था करें।
शुक्र- मीठा सरबत बनाकर बाटें ।
शनि - वृद्धाश्रम में जल की व्यवस्था करें।
राहु पक्षियों के लिए प्रतिदिन पानी रखें।
केतु - कुत्तों के लिए पानी पीने की व्यवस्था करें।
फेंगशुई/Feng Shui के चमत्कारी टोटके/उपाय
फैंगशुई चीन का वास्तु शास्त्र है। वस्तुत: फैंगशुई चीन की दार्शनिक जीवन शैली का प्रतीक है जो ताओवादी धर्म पर आधारित है। फैंग यानि वायु और शुई यानि जल अर्थात फैंगशुई शास्त्र जल व वायु पर आधारित है। अपनी सरलता, सटीकता और उपयोगिता के कारण आज फैंगशुई के सिद्दांत बहुत ही तेजी से पूरे विश्व में लोकप्रिय होते जा रहे है। आज विश्व के करोड़ो लोगों ने इस शास्त्र की सहायता से अपने जीवन में सुखद बदलाव को पाया है । हम यहाँ पर आपके लिए कुछ बहुत ही आसान फैंगशुई प्रोडक्ट की जानकारी दे रहे है हमें विश्वास है कि यह आपके लिए अवश्य ही फलदाई साबित होंगे ।
1. लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति: लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति फेंगशुई में बहुत शुभ मानी जाती है। उसे अपने ड्राइंग रूम में ठीक सामने की ओर रखें ताकि घर में प्रवेश करते ही आपकी नजर सबसे पहले उस मूर्ति पर पड़े। लाफिंग बुद्धा: हंसते हुए बुद्ध की मूर्ति धन दौलत के देवताओं में से एक मानी जाती है। इससे घर में संपन्नता, सफलता और समृद्धि आती है। यह मूर्ति शयन कक्ष तथा भोजन कक्ष में नहीं रखनी चाहिए।
2. विंड चाईम: विंड चाईम अर्थात् हवा से जिसमें झंकार हो, ऐसी पवन घंटी घर व व्यापार के वातावरण को मधुर बनाती है। वास्तु और फेंगशुई के पाँच तत्वों को दर्शाने वाली पाँच राड की विंड चाईम शुभ मानी जाती है। ब्रह्म स्थान पर लगाने से स्वास्थ्य लाभ व उत्तर पश्चिम में लगाने से जीवन में नये सुअवसर प्राप्त होते हैं।
3. तीन टांग का मेंढक: मुंह में सिक्का लिए तीन टांग का मेंढक धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ माना गया है। इसे इस प्रकार ही लगाना चाहिए जिससे यह लगे कि यह धन लेकर घर के अंदर आ रहा है। इसे रसोई या शौचालय में कभी नहीं रखना चाहिए।
4. धातु का कछुआ: धातु का कछुआ आयु को बढ़ाने वाला व धन समृद्धि देने वाला है। इसे भगवान विष्णु का कच्छप अवतार माना गया है।इसे घर में ऐसे रखते है की यह घर के अन्दर आता नज़र आए। इसकी स्थापना से घर के सदस्यों का रोगों से बचाव होता है ।
5. क्रिस्टल बाल: क्रिस्टल ऊर्जा वर्धक होते हैं। पूर्व दिशा में लगाने से स्वास्थ्य लाभ होता है। उत्तर पश्चिम दिशा में लगाने से परिवार में आपसी प्रेम बढ़ता है। पश्चिम में लगाने से संतान सुख व दक्षिण पश्चिम में लगाने से दाम्पत्य सम्बन्धों में सुधार होता है ।
6. लव बर्ड्स: लव बर्ड्स पति-पत्नी के आपसी सम्बन्धों को मधुर बनाने के लिए शयन कक्ष में लगाया जाता है।
7. मेनडेरियन डक: कुंवारे लड़के या लड़की की शादी के लिए मेनडेरियन डक का जोड़ा उस लड़के या लड़की के कमरे के दक्षिण पश्चिम भाग में लगाया जाता है,जिससे उनकी शादी जल्दी और अच्छी हो जाए ।
8. एजुकेशन टावर: एजुकेशन टावर को विद्यार्थियों को सामने रख कर पढ़ने से उनका पढाई में ध्यान एकाग्रचित होता है। इससे इच्छा शक्ति व तर्क शक्ति में वृद्धि होती है और अधिक पढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
9. दोहरा खुशी संकेत: इस चिन्ह को घर के दक्षिण पश्चिम में लगाने से घर में खुशियों के मौके बढ़ते हैं। इससे विवाह के योग्य लड़के लड़कियों की शीघ्र और अच्छी शादी होने की संभावना प्रबल होती है ।
10. मिस्टिक नाट सिम्बलः रहस्यमय गांठ अर्थात् जिसका न प्रारंभ पता है न अंत। इस चिन्ह को घर व आफिस की उत्तर दिशा में लगाने से धन व स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।
11. एनीमल सेटः इसे ड्राईंग रूम की चारों दिशाओं में लगाया जाता है। ड्रैगन पूर्वी दीवार पर, टाईगर पश्चिमी दीवार पर, फिनिक्स दक्षिणी दीवार पर तथा कछुआ उत्तर की दीवार पर लगाया जाता है। इसे लगाने से व्यक्ति की चहुँमुखी उन्नति होती है।
12. भाग्यशाली सिक्के: तीन भाग्यशाली चीनी सिक्के घर के मुख्य द्वार के अन्दर के हैंडल पर बाँधे जाते है। इसे लगाने से घर में धन की वृद्धि होती है। परिवार के सभी सदस्य इससे लाभान्वित होते है। इन्हें पर्स में रखने से जेब में धन की वृद्धि होती है।
13. रत्नों का पेड़: घर में सुख, शांति व धन को बढ़ाने के लिए इसे घर में लगाया जाता है। हरे रंग का पेड़ उत्तर दिशा में तथा मिश्रित रंगों का पेड़ दक्षिण-पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।
14. बांसुरी: बीम के प्रभाव को कम करने के लिए बाँसुरियों पर लाल रिबन लपेट कर बीम के साथ इस प्रकार लटकाते हैं कि बाँसुरी का मुँह नीचे की ओर रहे और आपस में त्रिकोण बनाएं।
15. सुनहरी मछली: सुनहरी मछली धन और समृद्धि की वृद्धि करती है। इनको घर की उत्तर दिशा में पूर्व की ओर मुँह करके लगाना चाहिए।
16. ड्रैगन के मुँह वाली बोट: क्रिस्टल ऊर्जा वर्धक होते हैं। पूर्व दिशा में लगाने से स्वास्थ्य लाभ होता है। उत्तर पश्चिम दिशा में लगाने से परिवार में आपसी प्रेम बढ़ता है। पश्चिम में लगाने से संतान सुख व दक्षिण पश्चिम में लगाने से दाम्पत्य सम्बन्धों में सुधार होता है |
17. झाड़-फानूस:’ची’: घर में दक्षिण-पश्चिम दिशा पृथ्वी तत्व से सम्बन्ध रखता है। यह विवाह एवं आपसी सम्बन्धों से जुड़ा है। प्रतिदिन दो घन्टे शाम के समय जला कर रखने से परिवार के सदस्यों में मेल-जोल की भावना बलवती होगी और साथ ही साथ अविवाहित व्यक्तियों के विवाह होने की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी।
18. पवन घंटी: यह मुख्य दरवाजे के पास लटकायी जाती है। बैठक, या कार्यालय में लगाने से यह समृद्धि प्रदान करती है। इसकी पवित्र ध्वनि नकारात्मक ऊर्जा को कम कर के सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है। मंत्रों की ध्वनि और पवित्र धुन से वास्तु दोष नष्ट हो कर सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। पवन घंटी हर क्षेत्र में नहीं लटकानी चाहिए। इनके लटकाने का स्थान अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है।
19. फीनिक्स: फेंगशुई के अनुसार यह इच्छा पूरी होने वाले भाग्य का प्रतीक है। भाग्य को क्रियाशील करने के लिए फीनिक्स के प्रतीक के रूप में उसके चित्र या पेन्टिंग दक्षिण कोने में लगाएं।
20. ड्रैगन: ड्रैगन उत्तम यांग ऊर्जा का प्रतीक है। इसका सम्बन्ध पूर्व दिशा से जुड़ा हुआ है। इस दिशा का तत्व काष्ठ है। इसलिए लकड़ी की नक्काशी वाला ड्रैगन अच्छा रहता है। मिट्टी व स्फटिक से बना हुआ भी रख सकते हैं, परन्तु धातु का कभी मत रखें क्योंकि पूर्व दिशा में धातु काष्ठ को नष्ट कर देती है। ड्रैगन यांग ऊर्जा का प्रतीक होने के कारण रेस्टोरेन्ट, दुकानें, डिपार्टमेन्टल स्टोर्स जहां पर ऊर्जा की अधिक आवश्यकता होती है, लोगों का आना-जाना अधिक रहता है, वहां पर भी पूर्व दिशा में चित्र रखना बहुत अच्छा होता है। इसे शयनकक्ष में न लगाएं क्योंकि वहां यांग ऊर्जा की जरूरत नहीं होती है।
21. डाल्फिन: लोगों के बीच रिश्ते की गरमाहट बरकरार रखने के लिए 2 डाल्फिन का चित्र लगाएं। अगर आप बिजनेस पार्टनरशिप में हैं, तो भी डाल्फिन का चित्र लगा सकते हैं।
22. धातु का सिक्कों से भरा कटोरा : घर या व्यापारिक स्थल के पश्चिम तथा उत्तर-पश्चिम दिशा में धातु से बने सिक्कों का कटोरा या पौधा रखने से मित्रों की संख्या बढ़ती है।
23. बेम्बू का वृक्ष: यदि आपके घर-परिवार, व्यापारिक स्थल में खुशहाली नहीं है, धन की कमी रहती है तथा नकारात्मक ऊर्जा का प्रभुत्व है तो ऐसी दशा में आप चीनी बेम्बू का घर में प्रयोग करें। बेम्बू का वृक्ष सकारात्मक ऊर्जा के प्रभाव में वृद्धि लाता है, इससे आय के स्रोतों में भी वृद्धि होती है ।
24. चील: चील सुरक्षा की प्रतीक है। इसकी मूर्ति घर में रखने से बीमारियों तथा दुश्मनों से रक्षा होती है।
25. गोलाकार डाइनिंग टेबल: गोलाकार डाइनिंग टेबल फेंगशुई में बहुत शुभ मानी जाती है। परंतु ध्यान रखें कि टेबल के साथ लगी कुर्सियों की संख्या सम 4-6-8 आदि होनी चाहिए।
26.हाथी का जोड़ा: हाथी का जोड़ा संतान इच्छुक दम्पति के कमरे में रखना बहुत शुभ माना जाता है।इसे मुख्य द्वार के पास लगाना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
27. फुक, लुक और साउ: ये क्रमशः सम्रद्धि, उच्च श्रेणी एव दीघार्यु के देवता हैं। इनकी उपस्थिति केवल प्रतीकात्मक होती है, इनकी पूजा नहीं की जाती है। घर में इनकी उपस्थिति अत्यन्त भाग्यशाली मानी गई है। फुक समृद्धि के देवता हैं, वे अन्य दोनों देवताओं से कद में ऊँचे हैं। आम तौर पर उन्हें बीच में रखा जाता है। फुक, लुक, साउ तीनों मिलकर अत्यन्त महत्वपूर्ण सौभाग्य का प्रतिनिधित्व करते है । इनकी उपस्थिति समृद्धि, प्रभुत्व, सम्मान, दीर्घायु एवं अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करती है।
28.मानकी निको: अपना हाथ हिलाती हुई बिल्ली को लकी कैट या मनी कैट भी कहा जाता है।फैंगशुई में मानकी निको को बहुत शुभ सम्रद्धि का प्रतीक माना जाता है।वैसे तो यह कई रंगों में मिलती है लेकिन सुख सम्रद्धि,उन्नति और सफलता के लिए घर और व्यापारिक स्थल में पीले रंग की कैट को रखना अति शुभ माना जाता है। इसे रखने की सबसे उपर्युक्त दिशा दक्षिण पूर्व की है जो फैंगशुई में धन की दिशा कही जाती है इसके अतिरिक्त इसे उत्तर पूर्व में भी रखा जा सकता है,लेकिन यह ध्यान रहे की किसी को भी घर या व्यापारिक स्थल में घुसते ही सबसे पहले यह अभिवादन करते हुए नज़र आये, अर्थात सबसे पहले लोगो की इस पर ही नज़र पड़े ।
आज भारत में ये समस्या आम हो गई है की लड़का और लड़की प्यार तो कर लेते है लेकिन बाद में उनका अलगाव भी हो जाता है यानि जितनी जल्दी प्यार होता है उतना ही जल्दी दोनों अलग भी हो जाते है और ज्यादातर इसका शिकार लड़किया होती है । लड़के लड़कियों को प्यार में फंसा कर उनका इस्तेमाल करते है और फिर अलग हो जाते है और लड़किया शादी के सपने ही देखती रह जाती है । दूसरी तरफ ऐसी शादीशुदा औरते है जिनकी शादी तो हो गई लेकिन उनके पति उनसे प्यार नहीं करते है और घर के बाहर संबंध बना कर रखते है । इस पोस्ट में Boyfriend और Husband को कैसे वश में किया जाए और उनका प्यार कैसे हासिल करे उसके उपाय और टोटके दिए गए है ।
1) आपको पीपल के पेड़ से पत्ता तोड़ लेना है और उस पर लाल पेन से अपने पति या बॉयफ्रेंड का नाम लिख देना और उसको अपने घर की छत्त पर उल्टा रख देना है और उसके ऊपर भारी पत्थर रख देना और मन में प्रार्थना कर लेनी है की आपका बॉयफ्रेंड जल्दी आपके पास या जाए ।
2) आपको गुरुवार का व्रत रखना है और हल्दी या चंदन का तिलक लगाना है और दुर्गासप्तशती का पाठ करना है ऐसा आपको प्रत्येक गुरुवार करना है ।
3) आप अगर संभव हो सके तो अपने पति या बॉयफ्रेंड के सिर के बाल हासिल कर ले और उनको अपने घर के बाहर जला दे और अपने उल्टे पैर से मसल दे और मसलते वक्त अपने मन में अपनी इच्छा बोलनी है ।
दुश्मन से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए या दुश्मन से अपने या अपने परिवार की सलामती के लिए शत्रु बाधा निवारक टोटको या मंत्रो का प्रयोग किया जाता है | बिभिन्न प्रकार के टोटको और मंत्रो की सटीक जानकारी हमारे माध्यम से समय समय पर आपको दी जाती रहती है | आज मै आपको दुश्मन को दूर करने का सरल किन्तु अचूक उपाय बता रहा बिश्वास मानिए यदि आप इस उपाय को करेंगे तो दुश्मन से आपका पीछा हमेशा के लिए छूट जाएगा | दुश्मन से छुटकारा पाने के टोटके या मंत्रो के प्रयोग का सही समय होली की रात्री , दिवाली की रात्री , या मॉस की किसी भी अमावस्या को करना चाहिए |
दुश्मन से सदा के लिए छुटकारा पाने के लिए बताये गए दिन को एक पीले रंग के नीबू को को लेकर उस पर काली स्याही से अपने अपने शत्रु का नाम लिख कर उसे इस तरह से काटे की आपके शत्रु का नाम आधा से कट जाए | इसके बाद काली स्याही से ही नीबू के सभी भागो को काला रंग दे अब नीबू के कटे हुए भाग पर शत्रु यानी की दुश्मन की फोटो को रख कर उस पर कील ठोक दे अब नीबू के दुसरे भाग को भी ऊपर से रख कर नीबू के ऊपर काले रंग के धागे से खूब लपेट दे | अब इस नीबू को किसी भी बहते हुए जल या नदी में ले जाकर प्रवाहित कर दे | और प्रार्थना करते रहे की आप का शत्रु आपसे दूर हो जाए | इस उपाय को करने से आपको शत्रु से छुटकारा मिल जाएगा |
काला जादू और टोन टोटके का पता करने का तरीका
लड़की की शादी के लिए लाल किताब के चमत्कारी टोटके
व्यापार/नौकरी /रोजगार एवं कार्य क्षेत्र में सफलता के कुछ अचूक उपाय / लाल किताब के टोटके
1. होली के पर्व पर एक नए लाल कपडे में लाल गुलाल को बांधकर ( पोटली बना कर ) किसी तश्तरी में अपनी दुकान या घर की तिजोरी में स्थापित करने पर व्यक्ति को जीवन में अपने कार्यों में लगातार लाभ की प्राप्ति होती है , धन का आना लगातार बना रहता है ।
2. प्रत्येक शुक्रवार को लक्ष्मी नारायण मंदिर में गुड चना बाँटने और माँ लक्ष्मी की मूर्ति पर सुंगधित धूप अगरबत्ती को जलाने और उन्हें चडाने से व्यक्ति को जीवन भर अपने कार्य क्षेत्र में लाभ की प्राप्ति होती रहती है ।
3. जब भी आप अपने कार्य क्षेत्र में जाये तो अपने इष्ट देव को ध्यान करके सुगन्धित इत्र लगाकर ही घर से जाये ।
4. कपूर और रोली जलाकर उसकी राख को पुडिया बनाकर अपने घर या दुकान के धन स्थान में रखें तो निश्चित ही लाभ बना रहेगा ।
5. अपने व्यापार स्थल ,यदि नौकरी करते है तो अपने ऑफिस या आप किसी भी कार्य क्षेत्र से जिससे आप सम्बन्ध रखते है पर जाने पर एवं लौटने पर उसके द्वार की जमीन को दाहिने हाथ से छूकर अपने माथे पर अवश्य लगायें और अपने इष्ट देव का ध्यान करें इससे आपका भाग्य आप पर प्रसन्न है ,अपने कार्य क्षेत्र के प्रति अपने हर्दय में श्रद्धा एवं सम्मान रखने से ईश्वर की सदा आप पर कृपा बनी रहती है आप को हमेशा अपने कार्यों में सफलता एवं मान सम्मान की प्राप्ति होती है .( इसकी चिंता कभी भी न करें की आपके सहयोगी /साथी /कर्मचारी / अधिकारी या अन्य कोई भी आपके इस व्यव्हार के बारे में क्या सोचेगा या आपका उपहास होगा । )
6. यदि आपको अपने व्यापार ,नौकरी ,कार्य क्षेत्र में लगातार धन हानि होने लगे , आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हो लोग आपसे रुष्ट होते है तो आप अपने कार्यस्थल या अपने निवास स्थान में झाड़ू को किसी ऐसे स्थान में रखे की किसी भी बाहर वाले की सीधी निगाह उस पर न पड़े , बहुत ही जल्दी आपकी मुश्किलें कम होने लगेगीं ।
7. जिस घर में प्रेम का वातावरण रहता है , जहाँ पर कलह नहीं होती है उस घर में धन धान्य की कभी भी कमी नहीं हो सकती है ।
8. आप अपनी जीविका / कार्य क्षेत्र में किसी को अपना आदर्श अवश्य बनायें , उस व्यक्ति की तस्वीर अपने कक्ष में लगायें उस की जीवनी , उसकी शक्तियों / कमजोरियों का बहुत ही ध्यान से अध्धयन करें एक नियत समय में अपने को उस व्यक्ति की उचाई के बराबर लाने की योजना बनायें , रोज कुछ समय आप आँख बंद करके पूरी एकाग्रता से यह ध्यान करें की आप वही व्यक्ति है . किसी भी परिस्थिति में यह सोचिये की यदि आपकी जगह वह होते तो क्या करते और उसी तरह से कार्यों को करने का प्रयत्न करें निश्चय ही आप अपने अन्दर बहुत बड़ा बदलाव महसूस करेंगे ।
9. अपने कार्य क्षेत्र में धन लाभ एवं निरंतर सफलता प्राप्त करने के लिए घर में बनने वाली पहली 3 रोटी गाय , कुत्ते और पक्षियों ( कौओं ) के लिए निकाल कर उन्हें घी और हल्का मीठा लगाकर लगाकर देने से सदैव लाभ ही लाभ की प्राप्ति होती है । बुधवार को गाय को हरी सब्जी ध्चारा एवं गुरुवार को प्रातः तुलसी में थोडा कच्चा दूध डालने से भी उस घर में हमेशा सम्रद्धि बनी रहती है ।
10. हमेशा याद रखें जिस घर में संध्या के समय लोग सोये रहते है , घर के धर्म स्थान में संध्या को धूप अगरबत्ती नहीं जलती है , उस समय झाड़ू लगाया जाता है , उस समय घर में लोग कोलाहल करते है , नाखून काटते है ऐसे घर से लक्ष्मी हमेशा रुष्ट रहती है उस घर में हमेशा आर्थिक संकट रहता है लाख प्रयत्न के बाद भी वहां पैसा कभी भी नहीं रुक पाता है ।
11. थोडा सा कच्चा सूत लेकर उसे केसर से रंग कर अपने व्यापारिक स्थल में बांध दें व्यापार बहुत तेजी से बड़ने लगेगा , नौकरी करने वाले व्यक्ति इसे अपनी मेज की दराज / अल्मारी या अपने कार्य सम्बन्धी वस्तु में बांध सकते है ।
12. शुक्ल पक्ष के ब्रहस्पति वार को बारह गोमती चक्र लेकर उस पर हल्दी/केसर से तिलक करके पीले कपडे में बांध कर अपने व्यापारिक स्थल की चौखट पर बांध दे जिससे ग्राहक उसके नीचे से निकले व्यापार में शानदार सफलता मिलती रहेगी ।
13. व्यापारिक स्थल के पूजाघर में स्फटिक श्रीयंत्र और एकाक्षी नारियल स्थापित करके प्रतिदिन गुलाब की सुगन्धित अगरबत्ती से पूजा करने से व्यापार में निश्चित सफलता प्राप्त होती है ।
14. रविवार को किसी साफ बर्तन में गंगाजल लेकर 21 बार गायत्री मन्त्र पड़ते हुए हर बार उस पर फूंक मारे फिर उस गंगा जल को अपने सम्पूर्ण कार्यस्थल पर अपनी मनोकामना बोलते हुए अच्छी तरह से छिड़क दें व्यापार में शुभ समाचार प्राप्त होगें । ऐसा लगातार 7 रविवार को अवश्य करें ।
15. किसी भी तरह के व्यापारिक पत्र व्यवहार करते समय उस पत्र पर हल्दी /केसर का छीठा अवश्य लगा दें ।
16. हिजड़ो को वस्त्र एवं रूपए दान में देकर उन्हें प्रसन्न करके उनसे आशीर्वाद स्वरूप एक रुपया ले लें ,उस सिक्के को संभल कर अपनी तिजोरी में किसी डिबिया में रख दें ...दिन दूनी रात चौगनी तरक्की प्राप्त करने लगेंगे ।
17. शवेतार्क मूल ( सफ़ेद आक की जड़ ) को गंगा जल से धोकर ,टीका लगाकर, धूप अगरबत्ती दिखाकर किसी भी शुभ नक्षत्र में चाँदी के ताबीज में सफ़ेद रेशमी डोरे से गले अथवा दहिनी बाजु में धारण करने से अदभुत सफलता प्राप्त होती है ।
18. एक नारियल को चमकीले लाल नए कपडे में लपेटकर घर और व्यापार स्थल के पूजा स्थान अथवा तिजोरी में रखकर प्रतिदिन धुप /अगरबत्ती दिखाने से भी धन लाभ के योग बनते है ।
19. कम से कम 10 ग्राम कपूर और इतनी ही मात्रा में रोली को जलाकर उसकी राख को एक साफ लाल कागज में पुड़िया बनाकर उसे अपनी तिजोरी में रख लें , प्रतिदिन सुबह पूजा के बाद उसको अपनी दोनों आँखों और माथे से लगाकर चूम लें ...तिजोरी में सदैव बरकत बनी रहेगी ।
20. अपनी दुकान को खोलने से पहले या आप खुद जब भी पहुंचे सर्वप्रथम दुकान / व्यापारिक स्थल के दोनों और गंगा जल छिड़क कर ईश्वर का नाम लेते हुए अन्दर प्रवेश करें पूरा दिन उत्साह से बीतेगा ।
21. हर शुक्रवार को निर्धनों में नियम से गुड चना बाँटने से एवं बुधवार को एक कटोरी बासमती चावल का दान देने से भी माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है ।
22. यदि आपको लगता है की तमाम प्रयास के बाद भी आपको अपने व्यापार में मनवांछित सफलता नहीं मिल पा रही है तो शुक्ल पक्ष के किसी भी ब्रहस्पतिवार को किसी मंदिर में लगी श्यामा तुलसी के चारों और उग आई खरपतवार को किसी नए पीले कपडे में बांध कर अपने कार्य स्थल में कही भी साफ जगह पर रख दें , उसे रोज पूजा करते समय धूप /अगरबत्ती अवश्य दिखाएँ ।
23. प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को पाँच मुट्ठी हरे साबुत मूंग हरे रंग के नए साफ कपडे में बांध कर बहती नदी में प्रवाहित करने से जीवन में सफलता प्राप्त होती है ,इसे प्रवाहित करते समय ईश्वर का स्मरण करते हुए अपनी मनोकामना अवश्य दोहराएँ ।
24. शुक्ल पक्ष के सोमवार को संध्या से पहले एक मुट्ठी बासमती चावल माता लक्ष्मी का स्मरण करते हुए बहती हुई नदी में डाल दें धन लाभ होगा ।
25. एक पके हुए मट्टी के घड़े को लाल रंग से रंगकर उसमें जटा वाला पानी वाला नारियल रखकर उसका मुंह मोली से बंद करके उसे नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें अति शीघ्र उत्तम लाभ की प्राप्ति होगी ।
26. प्रतिदिन भोजन करने से पूर्व गृहस्वामी अपनी थाली से गाय और चिड़ियों के लिए एक एक ग्रास अवश्य निकालें ,इससे ईश्वर और पितरों के आशीर्वाद से सुख सम्रद्धि और यश की प्राप्ति होती है ।
27. किसी भी शुभ दिवस में सात गोमती चक्र एवं काली हल्दी को तिलक लगाकर धूपदीप दिखाकर चमकदार पीले कपड़े में बाँधकर धन स्थान में रखने पर धन खिंचा चला आता है ।
28. एक बर्तन में जल लेकर उसमें दूध, चन्दन,पुष्प और अक्षत डालकर सोमवार की सुबह बरगद के पेड़ की जड़ में चड़ा दें ....घर धन धान्य से भरा रहेगा ।
29. व्यापार वृद्धि के लिए श्रीयंत्र के साथ कुछ नागकेसर (यह किसी भी पूजा की दुकान में मिल जायेगा ) रखने से श्रीयंत्र का प्रभाव बहुत बड़ जाता है।
30. थोड़ा सा कच्चा सूत लेकर उसे केसर से रंग लें , इस रंगे हुए सूत को अपने व्यापर स्थल में बांध लें व्यापार में अच्छी सफलता मिलती रहेगी । नौकरी करने वाले इसे अपनी अलमारी,दराज,मेज कहीं भी रख सकते है तरक्की के योग प्रबल होंगे ।
31.अपने व्यापर स्थल की तिजोरी गल्ले में शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अभिमंत्रित 11 काली कौड़ियों को रखने से जल्द ही शानदार सफलता मिलने लगती है ।
सूर्य के बुरे प्रभाव से बचने के लिए लाल किताब के चमत्कारी टोटके
Nimbu Ke Totke , Humare Tantra Sastro Ke Anusaar Nimbu Aur Loong Esi Banspati Hai Jiski Madad Se Hum Apni Jatil Se Jatil Problem Ko Jar Se Ukhaar Fenk Sakte Hai Aur Vo Bhi Kewal 24 Hours Me. Aaj Hum Aap Ko Batane Ja Rahe Hai Ese Hi Kai Nimbu Aur Loong Ke Powerful Totke Jis Se Aap Ki Life Me Koi Bhi Problem Ho Vo Aasani Se Door Ho Sakti Hai. Neembu aur Long ke totke pracheen samay se kiye ja rahe hai.
हमारे तंत्र शास्त्रों के अनुसार निम्बू और लौंग ऐसी वनस्पति है जिसकी मदद से हम अपनी जटिल से भी जटिल समस्यों को जड़ से उखाड़ फेंक सकते है और वो भी केवल २४ घंटे में के अंदर ही परिणाम प्राप्त करें |
क्या क्या जटिल समस्यों को निवारण हम कर सकते है उन सब को जानने के लिए आप पड़ते रहे ये नीम्बू और चमत्कारी टोटके :
Nimbu Ke Totke In Hindi-
जरूर करें निम्बू का ये तांत्रिक टोटका अगर आपकी दूकान व्यापार ठीक से न चल रही हो तो:
सामग्री – निम्बू
समय – शनिवार
विधि: शनिवार को एक निम्बू लेकर दूकान की चारों दीवारों को छु कर फिर उसको दूकान के बीचों बिच रख दें और उसके चार टुकड़े कर दें. ये क्रिया करते वक़्त अपने इष्ट का जरूर स्मरण रखें. तब आप इसको अपनी हथेली पर रख कर किसी सुनसान जगह पर जाकर चारों दिशाओं में ये टुकड़े फेंक आओ. अब चुप चाप लौंट आओ बिना पीछे देखे |
दूर करें घर से दुष्ट शक्तियों को:
अगर अप घर में निम्बू का पौधा लगाते है तो घर से साड़ी दुष्ट शक्तियों क सफाया हो जाएगा. लेकिन अगर पौधा नहीं लगा सकते तो जो निम्बू का टोटका हमने दुकान या व्यापर के लिए बताया है वो आप घर पर भी करें और उसका फायदा उठायें |
अगर किसी सपर काली शक्ति या तांत्रिक शक्ति का असर हो गया है तो:
एक साबुत निम्बू लेकर काली स्याई से उस पर ३०७ लिख दें और तब एंटी क्लॉक वाइज ७ बार उस पर से वार कर उसको चार भागों में इस तरह काटें की निचे वो जुड़े रहें. अब इस को बहार निर्जन स्थान पर जाकर फेंक आओ. सारा बुरा असर २४ घंटे में ख़तम हो जाएगा |
भयंकर रोक का नाश:
- रोग तो सभी परेशान करने वाले होते है लेकिन अगर रोग के कारण आपका बुरा हाल है जिससे आपका स्वास्थ्य और व्यपार या जॉब सब कुछ नष्ट हो रहा हो और आपको ये तक नहीं पता लग रहा हो की आखिर रोग है क्या. तब वो रोग बहुत भयंकर रूप ले लेता है. इस तरह की समस्या से निपटने के लिए आप ये टोटका जरूर करें|
सामग्री: १ निम्बू , १ सुई या लोहे की कील
विधि: आप शांति से बैठ पहले अपने इष्ट देव का स्मरण करें और बीमार का ठीक होने के लिए प्रार्थना करें. फिर लोहे की कील या सुई निम्बू में गाड दें. अब दोनों हाथों से पकड़ कर जो बीमार है उसके उपर से ७ बार वार कर क्लॉकवाइज तब उसको किसी चौराहे पर चौड आयें. ध्यान रहे की इस क्रिया में भी आपको न तो किसी और से बांतें करनी है और न आते वक़्त पीछे मुद कर देखना है. एक ख़ास बात और इस निम्बू पर आपका या आपके किसी दुसरे परिवार के सदस्य का पैर नहीं लग्न चाहिए नहीं तो बिमारी वापिस आपके घर आएगी.
बहुत ज्यादा मेहनत करने पर भी असफलता मिले तो जरूर करें |
Long Ke Totke-
१ निम्बू और चार लौंग ले कर हनुमान जी के मंदिर में जाएँ. दोनों को वहां उनके चरणों में चढ़ा दें. और शांति से बैठ कर श्री राम जी का स्मरण करते हुए हनुमान जी से अपनी सफलता के लिए प्रार्थना करें. अब उस निम्बू के ले कर आयें और जो कार्य संपन्न नहीं हो पा रहा है उस के लिए जाते वक़्त निम्बू जरोर साथ लेते जाएँ. और कार्य सफल होने पर निम्बू को बहते पानी में जरूर बहा दें |
बालो से किये जाने वाले टोटके
आप अपनी घरेलू समस्या को ले कर परेशान है और कोई उपाय नहीं मिल रहा है। आपने पढ़ा की बालो से वशीकरण या टोटका किया जाता है लेकिन आपको आता नहीं है इसलिए आप कर नहीं पा रहे है तो इस पास में बताया गया है की बालो से कैसे वशीकरण और उपाय और टोटके किये जाते है।
पढ़ें - पति और पत्नी के बीच दुरी कम करने के लिए भोजपत्र का टोटका
१). कोई घर का व्यक्ति आपकी बात नहीं मानता है तो आप उसके बाल ले ले और अपने बालो के साथ घर के बाहर जला दे। वह व्यक्ति आपका आदर करने लगेगा।
२ ). पति मार पीट करता है और दूसरी औरत के साथ सम्बन्ध रखता है तो शुक्रवार को उसके सर के बाल चुपचाप काट लो और कही छुपा कर रख दो और दूसरे दिन शनिवार को उनको जला दो। ऐसा 7 शुक्रवार लगातार करो फिर देखो आपके पति आपको कितना प्यार करते है। पति पत्नी के लिए कर सकता है।
औरत या आदमी के बालो से वशीकरण करने का तरीका
औरत या आदमी जिसको वश में करना होगा उसके बाल ले ले किसी भी दिन और एक काले कपडे की थैली में डाल ले और सील दे और फिर इस मंत्र से उसको 21 दिन अभिमंत्रित करें।
मंत्र - "ॐ चिमी चिमी स्वः"
ये मंत्र थैली को सामने रख कर 108 बार रोजाना 21 दिन तक बोलना है और किसी झूट जाय तो वापिस से शुरू करना है।
जब 21 दिन हो जाय तब उस थैली को व्यक्ति के सर के ऊपर से 7 बार घूमना है और पीपल के पेड़ के नीचे गड्डा खोद कर गाड़ दे।
आप व्यक्ति को कोई भी तर्क दे सकते है की उसकी अच्छी हेल्थ के लिए ये उपाय किया जा रहा है।
कुछ दिनों में वह व्यक्ति आपके तारा आकर्षित होने लगेगा और आपको चाहने लगेगा।
परिवार या दूसरे घरवालों का वशीकरण करना
इसके लिए आपको उनके बाल और फोटो चाहिए होंगे। यदि सबके बाल हासिल न हो सकें तो किसी एक सदस्य के बाल हासिल कर ले और उनकी ग्रुप फोटो हासिल कर ले। फिर बाल और फोटो को साथ में जला दे और थोड़ी राख उनके घर में डाल दे और थोड़ी सी पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दे।
आपको अचम्बा होगा की वो लोग आपको अपने घर बुलाने लग गए है और आपको पूछने लगे है।
ये टोटके गलत नियत से करने पर काम नहीं करते है और इनका दुरपयोग करने पर खुद को हानि हो सकती है।





