Hath Mein Bhagya Rekha Kon Si Hoti Hai

Hath Mein Bhagya Rekha Kon Si Hoti Hai 

हाथ में भाग्य रेखा कोन सी होती है ? हस्त रेखा शस्त्र 

हाथ में भाग्य रेखा हथेली के बिल्कुल बीचों बीच मोजूद होती है । भाग्य रेखा सीधी रेखा होती है जो की नीचे से ऊपर की ओर जाती है । भाग्य रेखा हमेशा बीच की उंगली यानि मध्यमा उंगली पर ही समाप्त होती है । 

भाग्य रेखा व्यक्ति के भाग्य को निर्धारित करती है जैसे उसकी आर्थिक और सामाजिक स्तिथि कैसी होगी और क्या क्या बदलाव आएगा और कब कब बदलाव आएगा। कुल मिल कर भाग्य रेखा व्यक्ति के जीवन में उसका अच्छा और बुरा समय को बताती है ।