मित्र व शत्रु रेखाए - Friend and Enemy Lines Indian Palmistry


enemy and friend lines on hand

मित्र व शत्रु रेखाए | Friend & Enemy Lines

 
प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में मित्र व शत्रु होते है जिनसे व्यक्ति को समय-समय पर लाभ और नुकसान होता है ।
हस्तरेखा से जानते है की आपके शत्रु अधिक है या मित्र ?

हमारी उंगलियों पर पर्व बने हुए होते है यदि आप ध्यानपूर्वक इन पर्वो के मध्य में देखेंगे तो पायेंगे की कई खड़ी व आड़ी रेखाए बनी हुई होती है । खड़ी रेखाए मित्रो का प्रतीक है व आड़ी रेखाए दुश्मनों का प्रतीक है । अर्थात यदि आपकी उंगलियों के पर्वो के मध्य अधिक आड़ी रेखाए है तो आपके हितेषी कम ही होंगे व बुरा चाहने वाले अधिक होंगे । इसके विपरीत यदि खड़ी रेखाए अधिक है व आड़ी रेखाए कम है तो आपके हितेषी अधिक होंगे ।

यदि उंगलियों के पर्वो पर खड़ी और आड़ी रेखाओ का आभाव है तो व्यक्ति का जीवन बाहरी दुनिया से कटा हुआ होता है अर्थात न दुश्मन और न ही दोस्त ।

यदि उच्च मंगल से कोई आड़ी रेखा आकर आपकी भाग्य रेखा को काट देती है तो समझ लीजिए की आपको जीवन में निश्चित ही किसी से धोखा मिलेगा या आपका दुश्मन आपको नुक्सान पहूचायेगा ही । ऐसे दुश्मन प्राय "आस्तीन के साँप" की तरह होते है जो वक्त मिलने पर धोखा दे देते है ।

यदि भाग्य रेखा और सूर्य रेखा को शुक्र पर्वत से आती हुई आड़ी रेखा काट देती है तो इसका अर्थ ये की परिवार वालो का विरोध या परिवार वालो की वजह से ही धनहानि व मानहानि का सामना करना पद सकता है । यदि रेखा शुक्र पर्वत से निकल कर भाग्य रेखा से मिल रही है तो व्यक्ति को परिवार वालो की मदद मिलती है।

अगर आपके हाथ में अधिक रेखाओ का जाल बना हुआ है तो समझ लीजिये दोस्त भी दुश्मनी निकालेंगे मतलब वक्त पड़ने पर असली चेहरा बता देंगे । अगर हाथ में मकड़जाल बना हुआ तो व्यक्ति को अपने किये हुए काम की प्रशंसा नहीं मिलती और भलाई करने पर बुराई मिलती है । ऐसे व्यक्ति को घर-परिवार और दोस्तों से सहारा या कोई लाभ नहीं मिलता है ।
 
यदि हाथ में राहु रेखा है तो समझ जाय की निश्चित धोखा जीवन में मिलेगा । यदि राहु रेखा कमज़ोर और छोटी है तो धोखा बड़ा नहीं होगा लेकिन अगर राहु रेखा मजबूत और प्रबल है तो आपको दुश्मन बर्बाद कर देगा ।

यदि हाथ से अँगूठे से अर्धचन्द्राकार रेखा प्रथम पोर से निकल कर जीवन रेखा भाग्य रेखा को काट देती है तो व्यक्ति पर जानलेवा हमला होता है या फिर दुश्मन हावी रहता है । ऐसे व्यक्ति को दुश्मनो से सावधान रहना चाहिए और किसी से भी बिना मतलब के बैर नहीं मोल लेना चाहिए मतलब किसी दूसरे के झगड़े में नहीं पड़ना चाहिए ।

इसके उल्ट अगर हाथ साफ़ है रेखाओ का जाल नहीं है और सूर्य रेखा और भाग्य रेखा मजबूत है तो आपको दोस्तों रिस्तेदारो की मदद मिलेगी और अच्छा फ्रेंड सर्किल रहेगा। ऐसा व्यक्ति बड़े लोगो के संपर्क में आ कर जीवन में तरक्की करता है।

पढ़ें - गुरु मुद्रिका के लाभ और बनावट - हस्तरेखा