Chotti Ungli Ke Neeche Kala Til Hona | Hastrekha


अचानक धनहानि हस्तरेखा
बहुत बार हमको अपने हाथ में अचानक से काला तिल नजर आता है और कुछ समय बाद हमको धन हानि होती है और हमको समझ आता है की ये काला तिल इस धनहानि का सूचक था।

बहुत बार हमको अपने हाथ में अचानक से काला तिल नजर आता है और कुछ समय बाद हमको धन हानि होती है और हमको समझ आता है की ये काला तिल इस धनहानि का सूचक था।

यदि बुध या सूर्य पर्वत् पर अचानक काला तिल निकल आए तो वह अचानक घनहानि वा व्यापार में धोखे का सूचक है।

अधिकतर बुध पर्वत पर ही बनता है सूर्य पर्वत पर जब बनता तब मानहानि भी होती है और धनहानि तो होती ही है।

इसलिए जब भी आपको अपने हाथ में बुध पर्वत के नीचे ऐसा काला तिल नजर आए तो सावधान हो जाय और किसी पर भी विश्वास न करें क्युकी आपको धोखा मिल सकता है।