हस्तरेखा शास्त्र की उपयोगिता (Utility of Palmistry)



हस्तरेखा शास्त्र की उपयोगिता (Utility of Palmistry) 

हस्तरेखा शास्त्र की उपयोगिता (Utility of Palmistry)

अपनी मानसिक रुचियों और सम्भावनाओं की जानकारी: इस शास्त्र के द्वारा यह ज्ञात किया जा सकता है कि हमारा मानसिक और आर्थिक झुकाव किस प्रकार के विषयों में है। हमारा मूल स्वभाव विज्ञान, कला, साहित्य, व्यापार आदि किस विषय की ओर सबसे अधिक है। उसमें क्या और किस प्रकार की बाधाएँ हैं। उन्हें किस प्रकार दूर किया जा सकता है? अपने स्वभाव अनुसार व्यवसाय या कोई अर्थोत्पादन कार्य अपनाने पर व्यक्ति को उसमें शीघ्र सफलता मिलती है।

हस्तरेखा शास्त्र की सबसे बड़ी उपयोगिता ये है की व्यक्ति अपने जीवन में आने वाली कठिनाइयों को पहचान सकता है और अपने आपको उनके लिए तैयार कर सकता है।

हस्तरेखा से व्यक्ति को अच्छे और बुरे समय का अनुमान लग जाता है जिस से वह अपने आने वाले बुरे समय के लिए तैयार कर सकता है।

अच्छा हस्तरेखा शास्त्री व्यक्ति का उचित मार्गदर्शन कर सकता है उसके हाथ की रेखाओ का अध्यन कर के उसको बता सकता है की उसको कब और किस उम्र में सावधान रहना है और किस क्षेत्र में प्रयास करना है जिस से उसको सफलता मिले।

सरल हस्तरेखा पुस्तक की सभी पोस्ट यहाँ पढ़ें  - सरल हस्तरेखा शास्त्र