पागलपन की सम्भावना बताने वाले लक्षण | Hastrekha Shastra

पागलपन की सम्भावना बताने वाले लक्षण | Hastrekha Shastra

पागलपन की सम्भावना बताने वाले लक्षण 

* हाथ चौड़ा हो, मस्तिष्क रेखा चन्द्र पर्वत के नीचे की ओर नुकीला मोड ले रही हो, शुक्र पर्वत उठा हुआ न हो और शनि पर्वत अन्य से ऊँचा उठा हो। भाग्य रेखा दोषपूर्ण हो। 

* दार्शनिक हाथ (Philosophic Hand) में मस्तिष्क रेखा चन्द्र पर्वत की ओर जाने के लिए नुकीला मोड़ लेती हो, शुक्र पर्वत दबा हुआ, शनि पर्वत अच्छा उठा हो। 

* मस्तिष्क रेखा द्वीपों और छोटी-छोटी रेखाओं के जोड़ से बनी हो। इसके साथ चौड़ी मस्तिष्क रेखा चन्द्र पर्वत की ओर झुकी हो।

* मस्तिष्क रेखा टूटी हुई छोटी लहरों से बनी हो, इनमें से अनेक जीवन रेखा के अन्दर मंगल स्थान से दूसरी ओर स्थित मंगल के ऊँचे वाले स्थान पर जा रही हों। 

* यदि हृदय रेखा अन्त में दो भागों में बँट जाये और उनमें से एक का चन्द्रमा के क्षेत्र में तारे के साथ अन्त हो तो काम आवेग की अधिकता से पागलपन होगा।