स्वास्थ्य-रेखा से भाग्योदय विचार । Swasthaya Rekha Se Bhagyoday Vichar Hastrekha Gyan

स्वास्थ्य-रेखा से भाग्योदय विचार । हस्तरेखा ज्ञान - Swasthaya Rekha Se Bhagyoday Vichar Hastrekha Gyan
स्वास्थ्य-रेखा से भाग्योदय विचार । हस्तरेखा ज्ञान - Swasthaya Rekha Se Bhagyoday Vichar Hastrekha Gyan 

बहुत-से प्राचीन हस्त-परीक्षकों ने स्वास्थ्य-रेखा को व्यापार का स्वामी माना है। इसका कारण यह है कि बुध का व्यापार से बहुत अधिक सम्बन्ध है। परन्तु अधिकतर झुकाव इसी ओर है । अतः इस रेखा से स्वास्थ्य का विचार करना चाहिए । हाँ ! यदि किसी हाथ में भाग्य-रेखा तथा सूर्य-रेखा न हों तो स्वास्थ्य-रेखा को ही भाग्य-रेखा मानकर विचार किया जाता है। 

जिस प्रकार अन्य रेखाओं के सुन्दर और सबल होने से उन-उन रेखाओं से सम्बंधित सुख और ऐश्वर्य होता है उसी प्रकार स्वास्थ्य रेखा के अच्छे होने पर स्वास्थ्य अच्छा और भाग्योदय अच्छा होगा। 

ये भी पढ़ें - जीवन रेखा और स्वास्थ्य रेखा और आपका स्वास्थ्य