Teeth Pain Indications On Hand In Palmistry



Teeth Pain Indications On Hand In Palm Reading


Teeth Pain Indications On Hand In Palm Reading

1) Overdeveloped Mount of Saturn
2) Vertical lines on Mount of Saturn
3) Wavy Heart Line
4) Wavy Health Line with net on Mount of Saturn


Big Cross On Mount Of Jupiter | Palmistry



Cross On The Base Of Index Finger Or Cross On Mount Of Jupiter :- Cross on Jupiter hill indicates good marriage.

Cross on Mount of Jupiter is very common sign because you will find a vertical line from lifeline crossed by a horizontal line on Mount of Jupiter on many hands.

Some palmists follow above theory but some palmists opinion is that cross should be independent on Jupiter Mount.

As per palmistry books mostly in Indian Palmistry books you will find that cross on Jupiter Mounts indicates good marriage, marry to famous and rich person, change of status after marriage, etc but in my personal experience these things are not always true and cross should be independent on Mount of Jupiter. 
 Cross On The Base Of Index Finger Or Cross On Mount Of Jupiter :- Cross on Jupiter hill indicates good marriage.

However, cross is considered auspicious and gives good result on Mount of Jupiter and also on above bracelet lines.


How To Check Child Gender From Children Lines In Indian Palmistry & Western Palmistry



child line in palm


Children Lines In Western Palmistry And Indian Palmistry


a- Vertical lines on the line of marriage

b- Lines on the mount of Venus behind the life line

c– Yav signs on the second phalange of the thumb, showing male issues

d- Horizontal lines between the lines of Head and Heart

e-Vertical lines on the second phalange of the fourth finger

f- Vertical lines on the second phalange of the Saturn finger

g-Vertical lines on the second phalange of the thumb

h- Horizontal lines on the mount of Moon

i- The Heart line forks at the start

If other defect or any birth control method, or an operation of tubectomy or vasectomy of husband or wife should be considered before making a prediction.

The lines of marriage and children are seen on the hands of eunuchs, celebates, spinsters and nuns, but these lines do not indicate marriage or children, but stand for affection and students/disciples, respectively. The hands of the couple must be seen before making predictions about the children, as both husband and wife are responsible for the birth of a child.

Western palmists say that small vertical lines on the mount of Mercury above the line of Marriage indicate children. Such lines run from outside the line of Marriage into the hand. When the lines are thin, slanting and weak, daughters are indicated. but, when the lines are broad, clear and upright, sons are predicted. Healthy children are shown by clear and strong lines.

A break or an island on these lines denotes illness or death of a child. Death or illness of the issues is not generally ascertainable from these lines. The eldest child is shown in the center of the mount of Mercury. Some authors say it is shown by the farthest line around percussion, but the former indication is found correct.

In Indian palmistry, there are also other lines which are said to indicate the number of children.

The lines crossing the mount of Venus vertically at the bottom of the thumb show issues a person is likely to have in a natural way i.e., if birth control methods are not applied. 

Long and clear lines show sons and thin lines show daughters. If the lines are not crossed and defective, children are likely to be healthy and their span of life normal.

A Yav on the second joint of the thumb shows a male issue and this sign is found to be mostly true in my personal experience. More than one Yuv sign means more than one male issue. 

Small vertical lines on the side of the second phalange of the thumb will show children of the husband" and on the left thumb such lines show children of the wife."

Such lines are not seen in many cases and such a position generally arises in western countries where remarriages and divorces are very common. Readers may recall the famous humorous tit-bit “Your children, my children and our children".

Small upward lines between the lines of Head and Heart show helpful children. The lines on the side of the palm towards the mount of Moon show children at the time of death. The lines between the lines of Head and Heart also tell about children. Children are also ascertained from the clear vertical lines on the second phalange of the Mercury finger, and also from the second phalange of the Saturn finger.


related post



How To Count Children Lines

How to predict gender of child through children lines?

Sign Of Childlessness Or Infertility Or Impotency

Your hand denotes barrenness and impotency. 




हथेली के मणिबंध पर संपूर्ण जानकारी | Manibandh Hast Rekha


मणिबंध रेखाय | Manibandh Rekha | Bracelet Lines
कलाई एवं हथेली के संधि स्थल को पाणिमूल अथवा मणिबंध कहते हैं। इसी स्थान - से हथेली का प्रारम्भ होता है। ये देखने में कंकण डोरा नुमा आकृति होती है जैसे कलाई पर कोई डोरा बांधा गया हो। ये संख्या में 1,2,3 अथवा 4 तक हो सकते हैं।

ये स्वास्थ्य, धन, प्रतिष्ठा की वृद्धि देने वाले माने गये हैं। मणिबंध साधारणतया हथेली के अन्दर वाले हिस्से की तरफ दृष्टिगोचर होते हैं परन्तु कुछ विशेष लोगों की पूरी कलाई को वलयाकार रूप में पीछे तक घेरे रहते हैं।
Manibandh Rekha 259
मणिबंध से मोटे तौर पर आयु का भी अनुमान लगाया जाता है परन्तु यह अन्तिम सत्य नहीं है। आयु के लिए हाथ के अन्य लक्षण भी देखने चाहिए। अखण्डित एक रेखा युक्त मणिबंध से 25-30 वर्ष, दो से 50-55 वर्ष, तीन से 75-80 वर्ष एवं चार पर शतायु माना जाता है। (देखें चित्र संख्या-259) मणिबंध की रेखायें सुस्पष्ट, सुन्दर पुष्ट हों तो जातक स्वस्थ, प्रसन्न, भाग्यशाली एवं दीर्घजीवी होता है। अस्पष्ट एवं दोषयुक्त रेखा होने से जातक व्यर्थ में खर्च करने वाला हो जाता एवं स्वास्थ्य भी हल्का रहता है।

मणिबन्ध के बारे में विद्वानों के मत हैं वराहमिहिर के अनुसार- दृढ़, मजबूत एवं पुष्ट संधियुक्त मणिबंध वाले जातक राजा सदृश होते है।

हस्त संजीवन के अनुसार- ढीला, टूटी-फूटी रेखाओं युक्त एवं हाथ हिलाने पर चटकने बाले मणिबंध से व्यक्ति भाग्यहीन, दु:खी तथा गरीब होता है।

हस्तरेखा विशेषज्ञों का मानना है। कि- मणिबंध में जौ नुमा अथवा यव के चिह्न होने से व्यक्ति श्री सम्पन्न, बुद्धिमान एवं अधिकार युक्त होता है। मणिबंध संबंधी फल : सामान्य रूप से माना जाता है कि मणिबंध से उदित होकर कोई रेखा अंगूठे की तरफ जाए तो जातक को राज्याश्रय तथा सुख प्राप्त होता है। तर्जनी की तरफ जाने पर राज्य मध्यम की तरफ जाने पर अपने क्षेत्र में अग्रणी, अनामिका की तरफ जाने पर धनी, व्यापारी तथा कनिष्ठा की तरफ जाने पर यशस्वी व प्रसिद्ध होता है।


इस पोस्ट को शेयर जरूर करें और अगर आप कॉपी करते है तो हमारी पोस्ट का लिंक जरूर दे क्युकी पोस्ट लिखने और चित्र बनाने में बहुत समय लगता है।


मणिबंध के अन्य फल इस प्रकार हैं-


1. तीन मणिबंध हों लेकिन जीवन रेखा कमजोर हो तो भाग्योदय एवं सफलता के साथ स्वास्थ्य संबंधी कमजोरी रहती है।

2. पहली मणिबंध मेहराबदार होकर हथेली में प्रवेश कर जाए तो उत्सर्जन एवं प्रजनन
अंगों में रोग होता है । ( देखें चित्र संख्या-260)

3. पहला मणिबंध श्रृंखलाबद्ध हो जाए तो मेहनत के बाद सफलता मिलती है।

4. मणिबंध से एक उर्ध्व रेखा शुक्र पर्वत को भेदती हुई बृहस्पति पर्वत तक पहुंच जाए तो लम्बी दूरस्थ यात्राओं की बदौलत सम्पन्नता प्राप्त होती है। (देखें चित्र संख्या-261)

5. यदि मणिबंध से उदित दो रेखायें शनि क्षेत्र पर पहुंच कर आपस में एक दूसरे को काटें तो यह यात्रा में किसी गहरी दु:खद घटना को दर्शाती है । हो सकता है कि जातक दूरस्थ स्थान से वापस ही न आवे । (देखें चित्र संख्या-262)

6. पहले मणिबंध से एक उर्ध्व रेखा सूर्य पर्वत पर पहुंच जाए तो जातक को विशिष्ट व्यक्तियों के सहयोग से धन एवं मान की प्राप्ति होती है। (देखें चित्र संख्या 263)

7. पहले मणिबंध से एक उर्ध्व रेखा बुध पर्वत पर पहुंचे तो अचानक धन प्राप्ति हो। सकती है। (देखें चित्र संख्या-264)

8. चन्द्र पर्वत से मणिबंध पर रेखा पहुंचे तो यह विदेश अथवा समुद्रपारीय यात्रा कराती है। (देखें चित्र संख्या-265)

9. यदि यह रेखा भाग्य रेखा को काटकर जाए तो यात्रा नुकसानदेय एवं कष्टप्रद होती है।(देखें चित्र संख्या-266)

10. मणिबंध पर बिन्दु पेट के रोग दर्शाते हैं। यदि दो मणिबंध परस्पर मिल जाये तो दुर्घटना के सूचक होते हैं। साथ ही कोई रेखा शुक्र पर्वत पर भी जाए तो कामुकता एवं केतु क्षेत्र पर जाए तो चिड़चिड़ापन दर्शाती है।

11. लाल रंग की मणिबंध रेखा दुर्घटना, नीली रेखा रोग, पीली रेखा विश्वासघात एवं हल्की गुलाबी रेखा शुभता दर्शाती है।

12. मणिबंध से चन्द्र पर्वत पर आने वाली रेखायें यात्रा के अवसर देती हैं परन्तु आड़ी रेखाओं द्वारा बाधित या काटने पर व्यवधान आते हैं। 13. मणिबंध से उदित होने वाली यात्रा रेखा जीवन रेखा में विलीन हो जाए तो व्यक्ति विदेश में ही बस जाता है ।( देखें चित्र संख्या-267)

14. पहले मणिबंध पर क्रॉस होने पर संघर्ष पूर्ण जीवन के उपरान्त खुशहाली आती है अर्थात् उत्तरार्ध सुखद रहता है ।( देखें चित्र संख्या 268 )

15. पहले मणिबंध पर त्रिकोण का निशान होने से वसीयत द्वारा वृद्धावस्था में धन लाभ मिलने की संभावना होती है।

16. अच्छे हाथ में मणिबंध पर सितारा धन लाभ एवं बुरे हाथ में दुश्चरित्रता दर्शाता है।

17. मणिबंध से उदित कोई रेखा, स्वास्थ्य रेखा को काटे तो दुर्भाग्य पूर्ण खराब स्वास्थ्य | रहता है। (देखें चित्र संख्या-269)

18. मणिबंध से उदित यात्रा रेखा का अंत क्रॉस में होने पर यात्रा दु:खदायी होती है।

19. मणिबंध से उदित यात्रा रेखा का अंत द्वीप में होने पर यात्रा में धन हानि, निराशा एवं असफलता मिलती है।

20. यदि तीनों मणिबंध रेखायें एक समान जगह से खण्डित हो जाये तो जातक सत्य से परहेज करता है तथा झूठे घमण्ड एवं असत्य भाषण के कारण दु:खी रहता है।

शेष चित्र शाम को डाले जाएंगे। 

 नितिन कुमार पामिस्ट