मणिबंध रेखा और धन | Hastrekha Gyan

मणिबंध रेखा और धन | Hastrekha Gyan

मणिबंध रेखा और धन

कलई के ऊपर भुजा को हाथ से मिलाने वाली रेखा को मणिबंध कहते है। इस पर तीन रेखाएँ होती हैं। इससे धन, सुख, आयु व समृद्धि का ज्ञान होता है। मणिबंध न हो तो सामान्य जीवन व्यतीत करता है।

यदि मणिबंध पर द्वीप, क्रॉस, जाल हो तो धन के दृष्टिकोण से अशुभ मानते हैं।

यदि मणिबंध पर तारा हो तो दूसरों का धन मिलता है।

यदि मणिबंध पर यवमाला हो तो राजयोग कारक होकर, धन की दृष्टि से शुभ मानते है। स्त्रियों के हाथ में यवमाला हो तो धन, संतान व यश प्राप्त होगा।

यदि मणिबंध सुदंर, स्पष्ट व जौ आकृति का चारों तरफ हो तो धन के दृष्टिकोण से शुभ मानते है।