वैवाहिक जीवन और विवाह रेखा - हस्तरेखा

वैवाहिक जीवन और हस्तरेखा


वैवाहिक जीवन और हस्तरेखा और उपाय  


आप अपनी हस्तरेखा से अपने वैवाहिक जीवन का अनुमान लगा सकते है।  आपको इसके लिए अपनी छोटी ऊँगली के नीचे स्थित आड़ी रेखाओ का अध्ययन करना होगा।  इन्ही आड़ी रेखाओ को विवाह रेखा कहा जाता है।

यदि आपकी विवाह रेखा बहुत छोटी है तो निश्चित ही विवाह कलहपूर्ण रहेगा।

यदि आपकी विवाह रेखा नीचे की और मुड़ी हुई या झुकी हुई तो ऐसे व्यक्ति का वैवाहिक जीवन भी अच्छा नहीं होता है।

यदि विवाह रेखा द्विशाखा हो जाय तो भी ऐसे व्यक्ति का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता है।

यदि विवाह रेखा को कोई खड़ी रेखा काट दे तो ऐसे व्यक्ति का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता है।  ऐसे व्यक्ति का विवाह मजबूरी में होता है।

यदि विवाह रेखा के समान्तर विवाह रेखा चल रही हो ऐसे व्यक्ति का वैवाहिक जीवन भी अच्छा नहीं रहता है। ऐसा व्यक्ति का सम्बन्ध घर के बहार भी रहता है।

यदि प्रथम विवाह रेखा छोटी है व उसके पश्चात विवाह रेखा लम्बी है तो इसका अर्थ है व्यक्ति का विवाह उस आयु में होगा जिस आयु में लम्बी विवाह रेखा है लेकिन छोटी विवाह रेखा से आप ये अनुमान लगा सकते है की व्यक्ति का सम्बन्ध या लगाव कुछ समय के लिए उस समय रहा होगा जिस समय वह छोटी विवाह रेखा है।

जिस व्यक्ति के विवाह रेखा शनि पर्वत पर चली जाती व्यक्ति का विवाह दुखद रहता है।

जिस व्यक्ति की विवाह रेखा सूर्य रेखा या सूर्य पर्वत पर जा जाती है ऐसे व्यक्ति का भाग्य विवाह के पश्चात बदल जाता है या विवाह उच्चे कुल में होता है।

यदि आपके विवाह में समस्या है तो आप ये उपाय करें :-

1. एक शहद की छोटी शीशी ले और एक भोजपत्र का टुकड़ा ले उस पर लाल स्याही से अपने पति या पत्नी का उल्टा लिखे व लिखने के पश्चात उस टुकड़े को उस शहद की शीशी में डाल दे व 21 बार इस मंतर को बोले "ॐ श्री हनुमंते नम:" व् ढक्कन लगा दे और शीशी को कही छुपा कर रख दे। आप कुछ ही दिनों में अनुभव करेंगे की आपकी वैवाहिक जीवन में आपको लाभ मिल रहा है।

2. आप हर सोमवार को सफ़ेद चावल बना कर उनको ठंडा कर के गाय को खिलाय आपको अपने वैवाहिक जीवन में अत्यंत लाभ मिलेगा।

3. यदि आपके पति परमेश्वर आप से नाराज़ है और आप की बात नहीं सुनते तो आप प्रत्येक शुक्रवार को खीर बना कर उनको खिलाय। आपको लाभ महसूस होगा कुछ ही समय के अन्दर।

4. तीन नारियल व एक किलो लकड़ी का कोयला अमावस्या को पानी में बहा दे , ऐसा आपको लगातार तीन अमावस्या करना है आपके विवाह में जो भी समस्या है वो हल होगी।

5. यदि आपके पति किसी और स्त्री के संपर्क में है तो आप अपनी तर्जनी ऊँगली से केले के पत्ते पर उस औरत का नाम लिखे और फिर उस पर जूता या चप्पल मारे और उस पत्ते को नष्ट कर दे।  आपको हल्दी की स्याही बना कर अपनी तर्जनी ऊँगली से केले के पत्ते पर लिखना है। ऐसा कुछ दिन लगातार करें। आपको जल्दी ही उस औरत से छुटकारा मिल जायगा।

6. यदि आपके पति किसी और स्त्री के संपर्क में है तो जब आपके पति उस औरत के पास जा कर घर आय तब आप अपने पति का रुमाल , अंडरवियर या कोई भी कपडा चुपचाप चूल्हे में जल दे और रख बहार फैक दे और अपने पैरो से मसल दे ऐसा करने से आपको जल्दी ही उस औरत से छुटकारा मिल जायगा।

आगे और जानकारी दी जायगी और आप अपने वैवाहिक जीवन को कैसे अच्छा बना सकते है उस के लिए उपाय भी बताये जायेंगे।

7. यदि आप तावीज़ चाहते है अपने वैवाहिक जीवन को सुखद के तो मुझे संपर्क कर सकते है।