हाथ में देर से आरम्भ होने वाली जीवन रेखा का अर्थ | Life Line Starts Late Hast Rekha

ऐसी जीवन रेखा मस्तिष्क रेखा से बृहस्पति के नीचे से आरम्भ न होकर आगे से आरम्भ होती है ;चित्र देखें ।

हाथ में देर से आरम्भ होने वाली जीवन रेखा का अर्थ 

ऐसी जीवन रेखा मस्तिष्क रेखा से बृहस्पति के नीचे से आरम्भ न होकर आगे से आरम्भ होती है ;चित्र देखें ।
देर से आरम्भ होने वाली जीवन रेखा वाले व्यक्ति स्पष्ट वक्ताए घूम फिरकर काम करने वालेए देर से स्थायित्व प्राप्त करने वाले तथा बचपन में दुरूखी होते हैं। इन्हें मां बाप का सुख नहीं मिलता।

हाथ कठोर व खुरदरा होने पर दोष भी अधिक बढ़ जाते हैं तथा कोमल सुन्दर व मखमली हाथ होने पर दोषों में कमी आती है। यह जीवन रेखा भी दोषपूर्ण जीवन रेखा कहलाती है। दोषपूर्ण जीवन रेखा के सभी सिद्धान्त इस स्थान पर भी उस समय जब तक कि यह आरम्भ नहीं होतीए लागू किये जा सकते हैं। इस लक्षण के साथ मस्तिष्क रेखा दोषपूर्ण हो तो गले में थायराइड ग्रन्थी में दोष का लक्षण है।