क्रॉस चिन्ह बुध पर्वत पर होना | Cross On Mount Of Mercury Palmistry




क्रॉस चिन्ह बुध पर्वत पर होना | Cross On Mount Of Mercury Palmistry
क्रॉस चिन्ह बुध पर्वत पर होना | Cross On Mount Of Mercury Palmistry

क्रास बुध क्षेत्र परः--यदि किसी मनुष्य के दाहिने हाथ के बुध क्षेत्र पर यह क्रास चिन्ह अंकित हो तो वह मनुष्य बड़ा ही दगाबाज, छिद्रान्वेषी, चोर, लुटेरा ठग, विश्वासघाती तथा सदैव दुअर्थी बातें करने वाला बेईमान होता है।
वह सदा ही निन्द्य कर्मरत रहने के कारण अपयश का भागी रहता है । कलंकित होने पर बदनाम हो जाता है । उसकी मत्यु अत्यन्त घणित होती है । वह समाज से सदा ही बहिष्कृत-सा ही रहता है।