ऊपरी हवा और बाधा से मुक्ति पाने का उपाय | Upari Hawa Aur Badha Se Mukti Pane Ka Totka


अदृश्य बला से मुक्ति | Tone Totke Se Chutkara Pane Ka Upay

अदृश्य बला से मुक्ति | Tone Totke Se Chutkara Pane Ka Upay

पहला प्रयोग

किसी प्रकार के तांत्रिक अभिचार कर्म की सामग्री जो चौराहों इत्यादि पर पड़ी होती है, उसे लांघने से जब किसी प्रकार की शैतानी बाधा का शिकार हो जाएं, अजीब हरकतें या प्रेतग्रस्तता का शिकार हो जाएं तो यह उपाय करना चाहिए।

गाय के गोबर का उपला लेकर राख बनाएं तथा उसमें पानी मिलाकर लड्डू समान गोला बनाकर, उसमें एक सिक्का तथा एक लोहे की छोटी कील घुसाकर रोली से उस पर सात बिन्दियां लगा दें।

अब इस तांत्रिक सामग्री को अस्वस्थ व्यक्ति के ऊपर से सात बार घुमाकर किसी चौरोहे पर रात्रि के समय बारह बजे या दिन में एकान्त स्थान में रख आएं। आते-जाते समय कुछ न बोलें तथा किसी से बातचीत न करें, पीछे मुड़कर भी न देखें, सीधे वापस आ जाएं। इस क्रिया से बीमार व्यक्ति शीघ्र ठीक हो जाएगा।


दूसरा प्रयोग

अश्विनी नक्षत्र में काले घोड़े के अगले पैर के नाखूनों को लाकर, इस मंत्र से सिद्ध करें- ॐ नमः श्मशान वासिने भूतादिनां पलायनं कुरु कुरु स्वाहा।' तदोपरान्त इन नाखूनों को मिट्टी के सकोरे में रखकर चूर्ण करके धूनी देने से रोगी व्यक्ति शीघ्र ठीक हो जाता है।

अगर पोस्ट अच्छी लगे तो जरूर शेयर करें।