Vyapar Aur Vasiyat Se Dhan Prapti - Hast Rekha Shastra


Vyapar Aur Vasiyat Se Dhan Prapti Hast Rekha Shastra

हाथ में अचानक धन प्राप्ति के योग - हस्तरेखा शास्त्र 

व्यापार में निपुणता-

बुध पर्वत, सूर्य पर्वत की ओर झुका हो । 
अंगुलियों के छोर चौकोन हों तथा कनिष्का का नीचे का प्रथम खंड, ऊपर के खंडों से बड़ा हो । 

वसीयत से धन प्राप्ति--

मणिबन्ध की रेखाओं पर त्रिभुज तथा उन रेखाओं के बीच क्रास का चिन्ह।
सूर्य पर्वत पर एक खड़ी रेखा तथा सूर्य रेखा के दोनों तरफ समान्तर अतिरिक्त रेखा।
मध्यमा के सब से नीचे खंड पर खड़ी रेखाएं।
मस्तिष्क रेखा के समान्तरे एक अनिरिक्त रेखा ।