रसायन शास्त्र योग और धार्मिक योग - हस्तरेखा ज्ञान


medical stigmata palmistry
१ ) रसायन शास्त्र योग - हस्तरेखा ज्ञान

परिभाषा : बुध क्षेत्र पर बहुत अधिक खड़ी रेखाए हों तो यह योग होता है।
फल : जिसके हाथ में यह योग होता है वह रसायन शास्त्र के क्षेत्र में प्रसिद्ध विद्वान होकर नाम कमाता है ।

२) धार्मिक योग - हस्तरेखा ज्ञान

परिभाषा : यदि मणिबन्ध से कोई रेखा गुरु पर्वत तक जाती हो तथा उगलियों के सिरे नोकीले हों तो धार्मिक योग होता है।

फल : जिसके हाथ में यह योग होता है वह धार्मिक क्षेत्र में उच्च पद को प्राप्त करता है तथा धार्मिक ग्रन्थ लिखकर प्रसिद्धि तथा सम्मान अजित करता है।