Kisi Ko Lagi Hui Nazar Kaise Utare | Tona Totka


buri najar se bachna

Nazar Dosh Ke Saral Upay


ब्लॉग में नजर उतारने के ओर भी सरल उपाय दिए है उन सभी उपायों के लेख को भी आप यहाँ पर पढ़ सकते है "चमत्कारी टोटके"

नज़र दोष और उपाय

यदि किसी व्यक्ति या बच्चा बुरी नज़र से कष्ट भोग रहा है तो मै आपको कुछ सरल उपाय बता रहा हूँ. मेरा विश्वास है आप बहुत जल्दी फायदा महसूस करेंगे.



नज़र दोष के लक्षण


चिडचिडा स्वभाव होना

मन में कुंठाओ का पैदा होना
शारीरिक, मानसिक शक्ति का कम हो जाना
आलस्य पैदा होना, स्मरण शक्ति का कम हो जाना
जिम्मेदारियों का अहसास न होना

मुख्य रूप से नज़र व्यक्ति के गुणों को छुपा देती है. व्यक्ति अपने सामान्य व्यवहार और कार्य क्षमता को भूलने लग जाता है उसके गुण छिप जाते है या उसे दिखाई नहीं देते और वो लक्ष्य भूल जाता है. नज़र व्यक्ति के आँखों के सामने एक धुंद का निर्माण करती है जिसमे व्यक्ति के गुण खो जाते है. ये ख़ास तौर से उन लोगों द्वारा लगती है जिनमे जलन, इर्षा, का भाव रहता है. ये वे लोग होते है जो खुद के सुखो को भूल दुसरे व्यक्ति के सुखो पर ध्यान देते है !



नज़र दोष के उपाय


सरसों के तेल में रुई की बत्ती को भिगो कर रख ले. एक संडासी / चिमटा, माचिस, मग (छोटा पात्र) जल भरकर सभी चीजो को साथ में रख ले. बच्चे को सामने बिठा कर घडी की विपरीत दिशा में सात, ग्यारह या इक्कीस बार घुमा कर संडासी की सहायता से पकड़ कर जला दे. ध्यान रहे जलने पर बत्ती से तेल निचे रखे पात्र में ही गिरे. बत्ती पूरी जल जाने पर पानी बाहर फ़ेंक दे.



सात लाल मिर्च, एक चम्मच राई, एक कागज़ में रख कर (7 / 11 / 21 ) बार उसार कर गैस पर रख जला दे. गैस के निचे एक बड़ा कागज़ पहले से ही रख दे ताकि जब कागज जलने के बाद राख उसमे आ गिरे. राख को इकट्ठा कर निचे वाले कागज में समेत कर बाहर फेक दे.



यदि नज़र किसी बड़े व्यक्ति को लगी हो तो राई, नमक, प्याज़ के छिलके, सूखी लाल मिर्च, कोयले या छाना (गाय के गोबर सूखा हुआ) दोनों में से कोई भी ले कर पहले जला ले जब ये अंगारे का रूप ले तो बाकी चीजे इसमें दाल कर नज़र लगे व्यक्ति पर से उसार कर अंगारे समेत बाहर फ़ेंक दे.



पीड़ित व्यक्ति २ लोंग लेवे अपने ऊपर से 11 बार उसार कर चोराहे पर फ़ेंक दे और पीछे मुड़कर ना देखे. सात दिनों तक लगातार ये उपाय करे.


related post



Ghar Aur Dukan Par Buri Nazar Lagne Par Kya Karein?

Ghar, vykti ya dukan par buri nazar lag gayi hai to ye upay karein labh hoga.