विज्ञान की कसौटी पर हस्तरेखा शास्त्र | सरल हस्तरेखा | Saral Hast Rekha



विज्ञान की कसौटी पर हस्तरेखा शास्त्र  | सरल हस्तरेखा | Saral Hast Rekha

सरल हस्तरेखा के माध्यम से आपको हस्तरेखा सम्बन्धी जानकारी देने का प्रयास किया गया है।  अतः यदि आपको ये प्रयास अच्छा लगे तो आप इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें।


विज्ञान की कसौटी पर हस्तरेखा शास्त्र  | सरल हस्तरेखा | Saral Hast Rekha

विज्ञान की कसौटी पर हस्तरेखा शास्त्र 

विज्ञान की कसौटी पर आज का विज्ञान यह सिद्ध कर चुका है कि व्यक्ति के नाखूनों, अँगुलियों तथा हथेली के आकार-प्रकार एवं रंग से उसके रोग का ठीक-ठीक पता लगाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त एक विचित्र ध्यान देने योग्य तथ्य यह पाया गया कि किसी भी व्यक्ति की अँगुलियों, अँगूठे और हथेली पर बनी रेखाएँ तथा चिह्न विश्व के किसी भी दूसरे व्यक्ति से नहीं मिलते। यहाँ तक कि जुड़वाँ बच्चों में भी ये चिह्न व रेखाएँ अलग-अलग प्रकार की होती हैं। इसीलिए व्यक्ति के अँगूठे की छाप को उसकी पहचान का प्रामाणिक सबूत माना जाता है।

सरल हस्तरेखा पुस्तक की सभी पोस्ट यहाँ पढ़ें  - सरल हस्तरेखा शास्त्र