हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न | Island On Heart Line

हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न | Island On Heart Line

हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न | Island On Heart Line

(१) यदि हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न हों तो अनुचित प्रेम-सम्बन्ध प्रकट करते हैं। जितने द्वीप हों उतने ही अनुचित सम्बन्ध । किन्तु यदि हाथ के अन्य लक्षण वासना-प्रधान न हों तो यह हृदय ठीक काम नहीं करता, यह अस्वास्थ्य घोषित करता है।

(२ ) यदि शनि-क्षेत्र के नीचे हृदयरेखा पर उपर्यक्त द्वीप-चिह्न हो तो समझना चित्र नं० २७ चाहिये कि अनुचित प्रेम-सम्बन्ध के कारण भाग्य में काफी बाबा पहुँची है। किन्तु जैसा ऊपर बताया गया है यदि हाथ के अन्य लक्षण वासना की प्रबलता न प्रकट करते हों तो हृदय की स्नायविक अस्वस्थता का द्योतक है।

(३ ) यदि हृदय-रेखा पर द्वीप-चिह्न हो और भाग्य-रेखा पर भी हो तो ऐसा व्यक्ति अनुचित प्रेम-सम्बन्ध कैरने में किसी बात। का विचार न करेगा।

(४ ) यदि द्वीप-चिह्न सूर्य-क्षेत्र के नीचे वाले हृदय-रेखा के भाग पर हो तो नेत्र-ज्योति को गहरा आघात (वृद्धावस्था मप्र होने का भय ) प्रकट करता है।

पढ़ें - हथेली में दोहरी जीवन रेखा | Double Life Line On Hand