मंगल के मैदान से शुरू होने वाली सूर्य रेखा | Sun Line Starts From Plain Of Mars Palmistry

मंगल के मैदान से शुरू होने वाली सूर्य रेखा | Sun Line Starts From Plain Of Mars Palmistry

मंगल के मैदान से शुरू होने वाली सूर्य रेखा 
हथेली के मध्य भाग से उद्गमः सूर्य रेखा का यह उद्गम सबसे ज्यादा दिखता है (चित्र 22A)। चूकि उद्गम स्थल मंगल का मैदान होता है, इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए इन लोगों को कड़ा संघर्ष करना पड़ता है, जिसमें कई बार असफलता का भी सामना करना पड़ सकता है। इन्हें कोई भी बाहरी मदद नहीं मिलती। अपने भविष्य के निर्माता और रचयिता ये स्वयं होते हैं। यदि सूर्य रेखा अच्छी हो तो ऐसे लोगों की सफलता ठोस आधार पर होने के कारण स्थायी होती है।