यव का चिन्ह | Yav Sign On Hand In Hindi Palmistry

 

अंगूठे पर यव का चिन्ह, अंगूठे से भविष्य,  यव का अर्थ,  यव क्या है,  हथेली पर क्रॉस का चिन्ह,  अंगूठे पर होने वाले पति का नाम,  सूर्य पर्वत पर मछली का चिन्ह,  हथेली पर a का मतलब,  हस्तरेखा चित्र सहित,

यव का चिन्ह | अंगूठे पर यव का चिन्ह

हाथ के अंगूठे से भी भविष्य देखा जा सकता है अक्सर आपने अंगूठे के जोड़ में आँख बनी हुई देखी होगी जो की हस्तरेखा शास्त्र में अत्यंत शुभ मानी गयी है जिसको "यव" कहा जाता है ।

ऐसा माना जाता है जिस के हाथ में यव है वो पुत्रवान, धनी, ज्योतिषी, पैतृक सम्पति मिलती है, अध्यात्मिक गुरु, व सभी सुख भोगने वाला व्यक्ति होता है परन्तु यदि ये यव खुला हो तो इस के प्रभाव में कमी आ जाती है और व्यक्ति को इसका संपूर्ण फल नहीं मिल पाता है । 

यव का चिन्ह हाथ में दिखाई देने वाला एक महत्वपूर्ण चिन्ह है, जो व्यक्ति की मानसिक स्थिति, निर्णय क्षमता और आत्मविश्वास को दर्शाता है।

पढ़े:-  हाथ में यावमाला कहा होती है और उसका क्या फल होता है