अपना भाग्य कैसे बदले ? हस्तरेखा


अपना भाग्य कैसे बदले ? हस्तरेखा 

अपना भाग्य कैसे बदले ? हस्तरेखा


आज हर व्यक्ति अपने भाग्य को हर समय कोसता रहता है कारण मनचाही सफलता नहीं मिल पाना या जीवन में शारीरिक कष्ट, वैवाहिक और पारिवारिक सुख नहीं होना या आर्थिक स्थिति दयनीय होना। 

हस्तरेखा से देखे तो यदि व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा और सूर्य रेखा का आभाव है या ये दोनों रेखाये दोषयुक्त है तो व्यक्ति के जीवन में सांसारिक सुख की सदैव कमी ही बनी रहती है और साथ ही यदि विवाह रेखा भी दोषयुक्त है तो व्यक्ति का या तो विवाह ही नहीं होता या फिर वैवाहिक जीवन कष्टदायक होता है। यदि हाथ की मुख्य पांच रेखा दोष युक्त है तो व्यक्ति को अपने जीवन में कठिनाइयों का सामना करना ही पड़ता है और उनके लिए उस व्यक्ति को उपाय करने ही पड़ते है अन्यथा व्यक्ति का संघर्ष जीवन भर जारी रहता है। 

इस तरह की समस्या के समाधान के लिए व्यक्ति को सूर्य, राहु और शनि के उपाय करने चाहिए और दान पुण्य करना चाहिए जिस से उसको विशेष लाभ मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि आती है। 

आपको नीचे दिए गए उपाय करने है यदि आप सभी उपाय नहीं कर सकते हो तो जो आपके लिए संभव हो वो करें और लम्बे समय तक करे आपको बहुत लाभ होगा।

अदभुत चमत्कारी उपाय :-

व्यवसाय , नौकरी  और घर में सुख शांति के लिए -

1.    आदित्य हृदयम स्त्रोतम किताब रोजाना पढ़िए इस से हर प्रकार का कष्ट दूर  है ।  इस  किताब को पडने से सफलता मिलने लगती है और जो भी रुकावटे आ रही है जीवन में वो दूर हो जाती है ।  नौकरी , व्यवसाय , और पारिवारिक सुख में बढ़ोतरी होती है । स्वास्थय में भी सुधार होता है ।  ( सभी सुखो के लिए - परिवार , स्वास्थ्य , पैसे , नौकरी , और वैवाहिक जीवन )

2.    सूर्य को रोजाना अर्क (जल) दे सूर्योदय के समय इस से भी सफलता मिलती है और धन और मान सम्मान में बढ़ोतरी होती है ।

3.    आपको प्रत्येक शनिवार को एक पीपल का पत्ता तोड़ लेना है और उसको गंगाजल से धो लेना है और २१ बार गायत्री मंत्र बोल कर के अभिमंत्रित कर ले और फिर उस पत्ते को अपने लॉकर में रख ले जहा आप पैसे रखते है या उस स्थान पर रख ले जहा आप रूपए रखते है ।  हर शनिवार आपको नया पत्ता  काम में लेना है और पुराण पत्ता पीपल के पेड़ में डाल  देना है । ( व्यापार में लाभ  , पैसे , नौकरी , प्रमोशन के लिए )

4.  जब आप इंटरव्यू या एग्जाम या किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करने जाय तो एक नीम्बू ले और उस नीम्बू के ऊपर चार लॉन्ग गाड़ दे और 21 बार इस मंतर को बोले "ओम श्री हनुमंते नमः " और फिर नीम्बू पर फूक मार दे और फिर  उसको अपने पर्स या बेग में रख ले और साथ ले कर चले जाय और फिर इंटरव्यू या एग्जाम दे कर लौटते वक्त उस नीम्बू को चौराहे या सड़क पर फैक दे घर पर न ले कर आए । भगवान ने चाहा तो आपको जरूर सफलता मिलेगी ।

5.  लगभग 100 ग्राम गेहू को शनिवार की रात को पानी में भिगो देना है और  रविवार की सुबह लगभग 50 ग्राम गुड़ में मिला कर के गाय को खिला देना है । ये आपको हर रविवार करना है । कुछ माह कर के देखिये । कोई रविवार छूट जाय तो कोई दिक्कत नहीं है । ( अच्छे स्वास्थ्य के लिए,  पारिवारिक कलह , नजर दोष के लिए )

6. ये उपाय रोजाना सुबह नहा कर करना है।  एक ताम्बे के लोटे में 31 बीज लाल मिर्च के डाल लेने है और शुद्ध जल भर लेना है और सूर्य देवता को सूर्योदय के समय चढ़ाना है (सुबह 5 से 6 बजे के बीच ) और जल चढ़ाते समय अपनी मन की बात बोलनी है मन में ही।

ये प्रयोग आपको कम से कम 40 दिन करना है।  सफलता मिल जाने पर भी जल चढ़ाना जारी रखे।  सफलता मिल जाने के बाद लाल मिर्च के बीज डालने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ जल ही चढ़ावे । 

7. घर में शांति और सुख के लिए व व्यापार बाधा को दूर करने का अचूक उपाय आजमाय। यदि व्यापार या घर में नजर लग गयी है और चलता हुआ व्यापार बंद हो गया है तो ये उपाय करें आपको लाभ मिलेगा। 

अमावस्या या शनिवार की सुबह एक नीम्बू ले व उसके चार टुकड़े कर दे , थोड़ी सी पीली सरसों, 21 काली मिर्च व 7 लोंग लेकर दूकान या फैक्ट्री या घर में रख दे ( कही पर भी ) फिर संध्या के समय सभी चीज़ो को काले कपडे में बाँध कर के सूखे कुँए में फैंक आए । भूल से भी उस कुएं में न फैके जिस में पानी हो और लोग उस पानी को काम में लेते हो ।  याद रहे कुॅआ सुखा हो । आप इसको हर महीने करें । आपके व्यपार पर लगी नजर और  किया-कराया और सभी तरह की बाधा दूर होगी और आपका व्यापार चलने लगेगा ।

ये सभी उपाय कारगर है और इनको करने के पश्चात निश्चित ही आपको लाभ मिलेगा हा परन्तु श्रद्धा से करें और रातोरात फल की अपेक्षा न करें । 

अन्य प्रभावशाली चमत्कारी टोटके - १०१ रामबाण टोटके