खराब शनि के लक्षण और उपाय | Bad Saturn

खराब शनि के लक्षण और उपाय | Bad Saturn


खराब शनि के लक्षण और उपाय 

इन्सान जब बीमार होता है तब वह डॉक्टर के पास जाता है और जब इन्सान का बुरा समय शुरू होता है तो वो ज्योतिषी के पास जाता है और ज्योतिषी उसको बताता है की उसका शनि खराब है लेकिन हम खुद कैसे जान सकते है की हमारा शनि खराब है या हम शनि से पीड़ित है इस पोस्ट में इसके बारें में जानकारी देंगे । 
 
खराब शनि के लक्षण कैसे पता करे ?

1. मनचाही सफलता का न मिलना । 
2. परिवार के सदस्यों प्यार न मिल पाना ।  
3. बार बार काम का बदला जाना ।  
4. बड़े बड़े ख्याल का आना । 
5. सिर्फ ख्वाबी कामयाबी मिलना लेकिन पैसा आने से पहले ही उसका खर्चा आ जाना ।  
7.बार बार प्लान बनना और बिगड़ जाना । 
8. हमेशा कन्फ्यूजन में रहना ।  
9. सेल्फ डिसीजन ना ले पाना । 
10. स्वभाव में चिड़चिड़ापन । 
11.हर समय नकारात्मक सोचना । 
12.दिन प्रतिदिन आलस्य का बढ़ना ।
13. अनावश्यक टेंशन उत्पन होना । 
14.परिवार में वैचारिक मतभेद बढ़ते जाना । 
15.रात को देर से नींद आना । 
16. नहीं चाहते हुए भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होना ।  
17.उन्नति रुक जाना ।  
18.एकांत प्रिय होना, लोगो से दूर रहना । 
19.आमदनी से ज्यादा खर्चा होना ।  
20.मान सम्मान में कमी आना । 

हाथ में यदि शनि पर्वत अच्छा नहीं है या शनि पर्वत पर भाग्य रेखा अच्छी नहीं है तो उपरोक्त समस्या से इन्सान को दो चार होना पड़ता है । हाथ में यदि शनि पर्वत पर आड़ी तिरझी रेखा का जाल है तो भी व्यक्ति को जीवन में समस्या बनी रहती है । 

हमने समस्या तो जान ली लेकिन इसका उपाय क्या करे ? 

इसका सबसे बेहद सरल उपाय जो की कारगर भी है की आप अपनी मिडिल फिंगर में लोहे की रिंग शनिवार के दिन धारण कर लीजिये इस को धारण करने के कुछ ही दिनों में आपक आराम महसूस होने लगेगा ।