शनि का उपाय | शनि की साढ़े साती का उपाय | Shani Sade Sati Ka Upay


 शनि का उपाय | शनि की साढ़े साती का उपाय 


आपको शनि तकलीफ दे रहा है और या फिर आपको शनि की साढ़े साती चल रही है तो आप कुछ सरल उपाय कर सकते है और शनि की साढ़े साती से अपने आपको बचा सकते है । 

1) शनि चालीसा का पाठ शुरू कर दे । 

2) लोहे की रिंग पहन ले, शनि की उंगली में लोहे की रिंग धरण करने से लाभ होता है । 

3) शनिवार को डाकोट/डाकोत (ये लोग शनिवार को शनि का दान लेते है जैसे तेल, चाय, कंबल, इत्यादि) और ऐसा माना जाता है इनको दान करने से शनि की पीड़ा कम होती है ।   

4) आपको 5 जायफल लेने है और शनिवार को बबूल के पेड की जड में रख कर उपर से जल चढाना है और ये उपाय 5 शनिवार लगातार करना है और ऐसा करने से आपको बहुत लाभ होगा । 

5) शनि के सामने कभी भी नहीं देखना चाहिए । हमेशा शनि देवता के सामने जब भी खड़े हो तो टेड़ा खड़े हो ताकि आपकी नजर शनि देवता को सीधी ना पढ़े । 

आपको शनि क्यों परेशान कर रहा है और शनि के लक्षण क्या होते है - शनि से होने वाली तकलीफ और उपाय