रविवार से शनिवार तक ये उपाय करे आपके सभी कार्य पूरे होंगे और व्यापार चलेगा | Sunday To Saturday Remedy

रविवार से शनिवार तक ये उपाय करे आपके सभी कार्य पूरे होंगे और व्यापार चलेगा |  Sunday To Saturday Remedy


व्यापार लाभ और कार्यसिद्धि हेतु रविवार से शनिवार तक करने के टोटके 

अगर आपका व्यापार नहीं चल रहा है और आपको कोई भी काम पूरा नहीं होता है तो आप "वार" के अनुसार उपाय कर के लाभ उठा सकते है । 
 
1. रविवार को पान खाकर दूकान या ऑफिस खोलना चाहिए । यदि आप पान नहीं खाते है तो एक पान का पत्ता साथ में ले जाना चहिये, शाम को उसे किसी मंदिर में अर्पण कर दें। 
2. सोमवार को घर से निकलते समय दर्पण (mirror) अवश्य देख कर निकले। 
3. मंगलवार को गुड़ खा कर घर से निकलना चाहिए। कार्य में सफलता मिलेगी ।  
4. बुधवार को धनिया चबाते हुए जाना चाहियें। 
5. वृहस्पतिवार को जीरा खाकर घर से निकलना चाहिए। 
6. शुक्रवार को दही खाकर दूकान खोलनी चाहिए। 
7. शनिवार को अदरक खाकर घर से निकलना शुभ होता है।

अगर अपनी रोजाना की दिनचर्या में ये टोटके जोड़ लेते है तो आप देखेंगे आपको विशेष लाभ होगा ।