इस शुक्रवार दिवाली से पहले ये उपाय करे और नजर दोष से मुक्ति पाए

हाय से बचने के उपाय, किसी की बुरी नजर, श्राप या बदुआ से बचने का उपाय

हाय से बचने के उपाय, किसी की बुरी नजर, श्राप या बदुआ से बचने का उपाय

अगर आपको भी किसी की हाय या टोकार लग गई है या किसी की बुरी नजर लग गई है जैसे मानो आपके शरीर में आलस भर गया है या कोई काम करना चाहते हैं तब भी आपको ऐसा लगता है कि आप बिस्तर से उठ नहीं पा रहे है जैसे किसी ने आपको बांध दिया है।

आपके घर में बिना बात के क्लेश लगा हुआ रहता है और आपके व्यवसाय में चलते-चलते टोक या नजर लग गई है । आपकी नौकरी लग सकती है पर लग नहीं रही तो ऐसे में आपको ऐसा क्या नजर उतारने का उपाय करना चाहिए जिससे कि आपका यह जो नजर दोष समाप्त हो जाए ।

आपको क्या करना है, आपको इस दिवाली से पहले जो शुक्रवार आ रहा है यानी 21 अक्टूबर को आपको यह उपाय करना है । आपको रात को जिस व्यक्ति को या स्वयं आपको नजर लगी हुई है तो आपको सबसे पहले काला धागा लेना है और उसके या अपने पैर के अंगूठे के नीचे रखना है ( सीधे पैर के अंगूठे के नीचे ) और उस व्यक्ति को खड़ा कर के या खुद खड़ा होकर पूरा सर तक नाप लेंगे और नापने के बाद आपको उस काले धागे को अपने या उस व्यक्ति के सीधे हाथ (राइट हैंड) की कलाई में बांधना है । आपने जो काला धागा नापा था उसे बांधना है (शुक्रवार की रात को) और अगले दिन शनिवार को सुबह सूर्योदय से पहले घर से बाहर जाना है। अगर अपने हाथ में काला धागा बांधा है तो उसको उतार दीजिए अगर किसी दूसरे पर्सन के हाथ में बांधा तो उसके हाथ से काला धागा उतार कर घर से ले जाइए ।

आपको काला धागे के साथ देसी कपूर ले कर जाना है भीमसेनी देसी कपूर थोड़ा सा लेकर जाएंगे और आप भीमसेनी देसी कपूर की मदद से उस काले धागे को जला देंगे जलाने के बाद जब वो अच्छी तरह जल जाएगा तो आपने राइट पैर से जो धागा जला हुआ है उसको मसल देंगे अच्छी तरह और यह कहेंगे कि जो भी आपके ऊपर नजर दोष या किया कराया जो भी बंधन लगा हुआ या टोक लगी हुई है वह समाप्त हो जाए और आपने तीन बार उस पर थूक देना है और वापस घर आ जाए पीछे मुड़कर नहीं देखना, किसी से बात नहीं करनी है और किसी से बोलते हुए नहीं जाना है और किसी को पता नहीं चलना चाहिए और घर आकर सेंधा नमक पानी में डालिए और अपने हाथ पैर अच्छी तरह से धो लीजिए और दूसरा जब आप नहाएंगे तब आपने नहाने वाले पानी में एक ढक्कन डिटॉल डालकर नहाना है ताकि कोई भी नेगेटिविटी जो भी आपके साथ अगर जरा सी भी आ गई हो तो वह भी रिमूव हो जाए ।

आप यह उपाय करे, दिवाली से पहले शुक्रवार जो आ रहा है वह 21 अक्टूबर को पड़ रहा है, आपने उस दिन काला धागा हाथ में राइट हैंड में बांधना है कलाई में और शनिवार को सूर्योदय से पहले ये उपाय करना है मात्र इस उपाय से आप देखेंगे आपके जीवन में जो भी नजर लगी है वह जल्दी ही समाप्त हो जाएगी और आप के बनते बनते जो कार्य जो नहीं बन रहे थे बल्कि बिगड़ रहे थे वह बनने शुरू हो जाएंगे ।