तरक्की या प्रगति में देरी या बाधा होने के संकेत | हस्तरेखा विज्ञान

तरक्की या प्रगति में देरी या बाधा होने के संकेत | हस्तरेखा विज्ञान


हाथ में तरक्की या प्रगति में देरी या बाधा होने के संकेत | हस्तरेखा विज्ञान 

हस्तरेखा शास्त्र में शनि पर्वत देरी या बाधा उत्पन्न (शादी, करियर और जीवन के प्रत्येक पहलू में देरी आदि) करने के लिए मुख्य पर्वत है। 

यदि शनि पर्वत (मध्यमा उंगली) के नीचे छोटी क्षैतिज रेखाएँ (जैसे आड़ी तेड़ी या सीढ़ीनुमा ) हैं तो यह देर से सफलता, विवाह में देरी, देर से गर्भ धारण करना, जोड़ों का दर्द, प्रारंभिक जीवन में कई बाधाएँ आदि का संकेत देता है।

व्यक्ति निराश हो जाता है और उसको ऐसा लगता है जैसे उसके जीवन में कोई सुख नहीं है । 

पारिवारिक सुख की भी कमी रहती है क्युकी उसका भाग्य उसका साथ नहीं देता है और सफलता नहीं मिलती है और आज के समय में सफल होना जरूरी है । 

अगर पैसा नहीं है या अच्छी नौकरी नहीं है तो व्यक्ति की शादी नहीं होती या उस में रुकावट बहुत आती है और लोग भी ऐसे लोगों को कोई महत्व नहीं देते है । 

सांसारिक सुख की भी कमी रहती है इसलिए व्यक्ति एकांतवासी हो जाता है । आजकल ऐसे लोग अवसाद में भी चले जाते है या कोई ना कोई दिमागी समस्या हो जाती है । 

इसके लिए लोहे की रिंग मिडल फिंगर में शनिवार को धारण करे लाभ होगा । 
 

नितिन कुमार पामिस्ट