यश रेखा | Fame Line

 

यश रेखा | Fame Line
हाथ में सूर्य रेखा को ही यश रेखा कहा जाता है क्युकी अगर हाथ में सूर्य रेखा बलवान होती है तो ही व्यक्ति को यश की प्राप्ति होती है अन्यथा व्यक्ति सामान्य जीवन व्यतीत करता है । 

यदि हाथ में सूर्य रेखा नहीं है या कमजोर है तो व्यक्ति को सूरज को जल देना चाहिए या फिर गेहू का दान करना चाहिए उस से उस व्यक्ति की सूर्य रेखा बलवान होती है और व्यक्ति को यश मिलने लगता है ।