लंबी सूर्य रेखा | Long Sun Line

 

लंबी सूर्य रेखा | Long Sun Line
हाथ में लंबी सूर्य रेखा को सबसे अच्छा माना जाता है । यदि व्यक्ति के हाथ में लंबी सूर्य रेखा है तो निश्चित ही वो व्यक्ति अपना और अपने परिवार का नाम देश विदेश में रोशन करने वाला होता है ।  

लेकिन सूर्य रेखा लंबी हो कर भी कटी फटी हो या उस पर द्वीप इत्यादि हो तो ऐसे में इस तरह की लंबी सूर्य रेखा यश के साथ अपयश भी देती है । 

लंबी सूर्य रेखा व्यक्ति को राजनीति, बड़ा व्यापार, संगीत, कला और चिकित्सा क्षेत्र में अच्छा नाम बनाते है । 

पढ़ें - सूर्य रेखा का अर्थ तथा  पूरा विवरण