मस्तक रेखा का निम्न मंगल पर्वत से आरंभ होना | Head Line Starts From Inside Life Line

मस्तक रेखा का निम्न मंगल पर्वत से आरंभ होना | Head Line Starts From Inside Life Line


मस्तक रेखा का निम्न मंगल पर्वत से आरंभ होना

मस्तक रेखा यदि जीवन रेखा के अन्दर से शुरू हो रही हो यानि जीवन रेखा को काट रही हो या निम्न मंगल पर्वत से जीवन रेखा को काटते हुए शुरू हो रही हो तो ऐसे व्यक्तियो का स्वाभाव झगडालू व ईर्ष्यालु होता है।  

ऐसे व्यक्ति को बचपन में सर पर चोट लगने की सम्भावना रहती है।

ऐसे व्यक्तियो की किसी ना किसी बात को ले कर अपने परिवार वालों और दोस्तों से अनबन चलती रहती है । 

ऐसे व्यक्तियो को बचपन में सिर से जुड़ी बीमारी भी रह सकती है । 

ऐसे व्यक्तियो को उचाई से गिर कर चोट लग सकती है । 

ऐसे लोग अपने आपको खुद समस्या में डाल लेते है " आ बैल मुझको मार " वाली कहावत इन लोगों पर चारिथार्थ होती है ।

ऐसे लोग अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं रख पाते है और मुफट होते है जिसकी वजह से इनके संबंध ज्यादातर खराब रहते है या फिर ज्यादा नहीं चलते है ।