हाथ में सुंदर और धनी स्त्री का योग - हस्त रेखा शस्त्र

हाथ में सुंदर और धनी स्त्री का योग - हस्त रेखा शस्त्र

हाथ में सुंदर और धनी स्त्री का योग - हस्त रेखा शस्त्र  

यदि आपके हाथ में आपकी सूर्य रेखा अच्छी है और आपकी विवाह रेखा दोषयुक्त है तो आपका विवाह अच्छे कुल में होने की अधिक संभावना है और यदि आपकी विवाह रेखा सूर्य रेखा से मिल रही है तो आपको अच्छा अमीर ससुराल मिल सकता है और सुंदर और धनी पत्नी मिल सकती है । 

हाथ में सुंदर और धनी स्त्री का योग - हस्त रेखा शस्त्र

आधिकतर ऐसे लोगों का प्रेम विवाह ही होता है । साथ ही यदि भाग्य रेखा भी बलवान है तो ऐसे व्यक्ति स्त्री की सहायता से विवाह के पश्चात विदेश भी चले जाते है । भाग्य रेखा अधिकतर चंद्र पर्वत से निकाल कर सीधी शनि पर्वत पर समाप्त होती है । 

हाथ में सुंदर और धनी स्त्री का योग - हस्त रेखा शस्त्र

विवाह रेखा, भाग्य रेखा और सूर्य रेखा तीनों रेखा बहुत अच्छी होने पर ऐसा योग तो बनता है लेकिन यदि इन तीनों में कोई एक रेखा भी दोषयुक्त है तो व्यक्ति को विवाह के कारण परेशानी भी देखनी पड़ सकती है । 

बहुत बार ऐसा भी देखने को मिलता है की विवाह तो अमीर लड़की से हो जाता है लेकिन बाद में विवाह में तकलीफ आती है । कारण विवाह रेखा का दोषयुक्त होना होता है ।