हाथ में तीनो मुख्य रेखाओं का दोषयुक्त होना - हस्तरेखा




यदि किसी व्यक्ति के हाथ में तीनो मुख्या रेखाएं ( जीवन  रेखा, मस्तक रेखा और हृदय रेखा ) खराब हो तो ऐसा व्यक्ति सदेव चिंतित, निराश व बीमार रहता है  ।

ऐसे व्यक्ति को कोई न कोई रोग लगा ही रहता है । ऐसे व्यक्ति के परिवार में भी सदेव कलह का वातावरण बना रहता है । व्यापार और नौकरी में भी ऐसे व्यक्ति को कोई खास सफलता नहीं मिलती है । ऐसे व्यक्ति अम्लपित्त, पेट का रोग, शारीरिक कमज़ोरी इत्यादि रोग से ग्रस्ति रहते है । यदि हाथ में सूर्य रेखा व भाग्य रेखा अच्छी है तो ऐसे व्यक्ति दूसरो के सहारे सफलता प्राप्त कर लेते है ।