मणिबंध रेखाओं का गुण और दोष - हस्तरेखा


मणिबंध रेखाओं का रहस्य - हस्तरेखा ( Manibandh Rekha Hast Rekha)

मणिबंध रेखाओं का रहस्य - हस्तरेखा 


तीन मणिबंध रेखा  (Manibandh Rekha) होने पर व्यक्ति स्वस्थ जीवन व लम्बी आयु प्राप्त करता है (हाथ में बाकी योग भी अच्छे होने चाहिए) । ऐसा व्यक्ति महान योगी व साधक होता है । ऐसे व्यक्ति की भगवन में अधिक आस्था होती है ।

यदि मणिबंध की प्रथम रेखा ऊपर की तरफ मुड़ कर महराब की आकृति बना ले तो ऐसे औरत को गर्भ धारण ( गर्भवती होने में समस्या ) करने में बहुत समस्या आती है । ऐसी औरत या पुरुष को कोई न कोई गुप्त रोग होता है जिसकी वजह से प्रजनन में समस्या आती है ।  ( नितिन कुमार पामिस्ट )

यदि जीवन रेखा सीधी है या जीवन रेखा पर बड़ा द्वीप है और मणिबंध पर भी द्वीप है तो ऐसे व्यक्ति को पितृ दोष होता है और ऐसे व्यक्ति को हर कार्य में अड़चने आती है । ( नितिन कुमार पामिस्ट ) ऐसे व्यक्ति का कोई भी काम आसानी से नहीं होता है । परिवार या वंश भी नहीं पनपता है ।

related post



Lotus Sign (Padma Chinha) In Hand | Padma Rekha

Kamal Chinha agar hath mein ho to vykti bahut bhagyashali hota hai.