बृहस्पति पर्वत पर रेखाएं व चिन्ह सचित्र | Hast Rekha

बृहस्पति पर्वत पर चिन्ह और रेखा - हस्तरेखा 

हस्तरेखा में पर्वतो का महत्व तो है ही लेकिन उन पर पाय जाने वाले चिन्हो और रेखाओ का महत्व भी है।

हर पर्वत पर कोई न कोई चिन्ह या रेखा अवश्य होती है अब यदि खड़ी रेखा है तो पर्वत के गुण में वृद्धि होगी और आडी रेखा है तो प्रभाव में कमी आएगी।

नीचे चित्र में दिया गया है बृहस्पति  पर रेखा होने से क्या होता है।