Officer Banane Ki Rekhaye Female Ke Hath Me




हाथ की रेखाएं जो आपको बनाती है ऑफिसर - हस्तरेखा

हाथ की रेखाएं जो आपको बनाती है ऑफिसर - हस्तरेखा 

आज कल लड़के लड़की बहुत मेहनत करते है पर बहुत मेहनत करने के बाद भी ऑफिसर या बड़ी रैंक या बड़ी पोस्ट पर नहीं पहुंच पाते है क्युकी हाथ में योग नहीं होता है। या फिर उचित उपाय नहीं करते है।

मेल और फीमेल के हाथ में लगभग एक ही तरह का योग होता जो बताता है की ये व्यक्ति ऑफिसर बनेगा या नहीं।

पढ़ें - हाथ में राजयोग कैसे बनता है - हस्तरेखा 

हाथ में सरकारी अफसर बनने के योग और चिन्ह

१). हाथ में अच्छी सूर्य रेखा और भाग्य रेखा होनी चाहिए और गुरु और सूर्य पर्वत उभरा हुआ होना चाहिए।

२). भाग्य रेखा का गुरु पर्वत पर जाना और साथ में अच्छी सूर्य रेखा होना।

३). सूर्य रेखा का भाग्य रेखा से निकलना या सूर्य रेखा की शाखा का भाग्य रेखा से मिल जाना।

४). भाग्य रेखा की शाखा का गुरु पर्वत पर चले जाना।

६). हाथ में शुभ चिन्ह होना जैसे फिश होना, त्रिशूल होना, मत्सय चिन्ह, टेम्पल यानि मंदिर चिन्ह, फ्लैग चिन्ह होना , इत्यादि।

पढ़ें - 5 लक्की चिन्ह कौन से है जो व्यक्ति को बड़ा आदमी बनाते है हस्तरेखा