Apne Hath Mein Apna Talent Dekho | Palmistry


Apne Hath Mein Apna Talent Dekho | Palmistry

अपनी कार्यक्षमता और प्रतिभा जाने - हस्तरेखा 

मणिबंध का पहला वलय जजीरदार कठोर परिश्रम और सावधानी का जीवन परन्तु अन्ततः सफलता प्राप्त होती हैं

• मणिबंध का पहला वलय जजीरदार कठोर परिश्रम और सावधानी का जीवन परन्तु अन्ततः सफलता प्राप्त होती हैं
• मस्तिष्क रेखा से उदय तथा शनि पर्वत की ओर वृताकार रूप में जाती हुई भाग्य रेखा—परिश्रम भरा जीवन |
• गहरी हथेली तथा मुड़ी उंगलियों के साथ सूर्य रेखा प्रतिभा का दुरुपयोग।
• फीकी या हल्के से रंग की सूर्य रेखा कलात्मक प्रतिभा परन्तु कार्यान्वित करने की अपर्याप्त शक्ति ।
• सूर्य रेखा दोनों हाथों में स्पष्ट, साथ में सूर्य पर्वत पर एक तारे का चिह प्रतिभा द्वारा ख्याति |
• अच्छी सूर्य रेखा परन्तु साथ में दो लहरदार अनियमित रेखायें सूर्य पर्वत पर -पथ भ्रष्ट ।
• दूसरी उंगली पर त्रिकोण-तन्त्र विज्ञान द्वारा प्रतिभा ।
• अन्तः प्रेरणा-रेखा का उदय द्वीप के साथ-अन्तदृष्टि की प्रतिभा ।
• बहुत विकसित सूर्य—पर्वत, प्रखर प्रतिमा ।
• दोनों हाथों में अच्छी सूर्य रेखा, साथ में सूर्य पर्वत पर एक गहरी स्पष्ट रेखा-लाभप्रद प्रतिभा |
• सूर्य पर्वत पर दो लहरदार विषम रेखायें, साथ में अच्छी सूर्य रेखा पथभ्रष्ट प्रतिभा ।
• मस्तिष्क रेखा के अन्त में बुध पर्वत पर चढ़ती हुई रेखा नकल उतारने की प्रतिभा ।
• नर्म जोड़ तथा छोटा अंगूठा, साथ में चन्द्र पर्वत पर जाली-काव्य प्रतिभा ।
• अनामिका उंगली चपटाकार अग्रभाग सहित और दृढ़ सूर्य पर्वत भाग्य रेखा से एक शाखा बुध पर्वत की ओर- नाटकीय प्रतिभा ।
• बहुत दृढ़ और सीधी मस्तिष्क रेखा साथ में निकृष्ट हृदय रेखा ओर पतली उंगली उसकी दूसरी उंगलियों की अपेक्षा लम्बी, अर्थव्यवस्था की प्रतिभा ।
• तीसरी उगली लम्बे पर्व के साथ-कला में परिश्रम प्रतिभा तथा सामान्य बुद्धि का मिश्रण |
• चौथी उंगली कनिष्ठा, लम्बे दूसरे पर्व के साथ-परिश्रम तथा व्यापारिक क्षमता |
• सूर्य पर्वत पर दो रेखाये-सच्ची प्रतिभा, परन्तु साधारण सफलता।
• सूर्य पर्वत सूर्य रेखा के साथ ही एक नक्षत्र परिश्रम से भारी ख्याति।
• सूर्य पर्वत शुक्र का चिह्न, बुरे हाथ में प्रतिभा का दुरुपयोग।