नए मकान में खुशहाली के लिए टोटका
मेरे जीवन में बहुत-से व्यक्तियों से मेरा सम्पर्क हुआ और अक्सर ऐसा देखा गया कि वे मकान, दुकान बनाकर पतन की ओर जाने लगे और अन्ततः पूर्ण रूप से बर्बाद हो गए। ऐसी परिस्थिति से मुक्ति के लिए प्रस्तुत है, शुद्ध टोटका।
विधि : जब भी मकान, दुकान बनाएं, अंकित सामग्री पश्चिम दिशा (नेतृत्व कोण) के कोने में अवश्य रखें ।
यह टोटका खुशहाली तो लाएगा, साथ ही दूसरों के द्वारा किए गए टोने-टोटके के अशुभ प्रभाव से भी रक्षा करेगा। यह मेरा स्वयं का अनुभव है।
अगर संभव हो तो किसी मार्गदर्शक से परामर्श ले लें और अगर सलाह नहीं ली तो भी कोई हर्ज नहीं।
1. सात हल्दी की साबुत साफ गांठें।
2. सात साफ और साबुत पूजा वाली सुपारी।
3. चांदी का छोटा-सा पतरा।
4. सर्प-सर्पिणी का जोड़ा।
5. तांबे की लुटिया ढक्कन सहित।
उपर्युक्त सामग्री को तांबे की लुटिया में डालकर पश्चिम दिशा के कोने में रख दे।
धन लाभ के लिए टोटका
यह टोटका बहुत ही सरल है, लेकिन इस टोटके में नियम का विशेष महत्व है।
व्यापार/ व्यवसाय में वृद्धि हेतु टोटका
विधि : मंगलवार को सात साबुत हरी मिर्च और एक नीबू को काले धागे में पिरो लें और अपने व्यापार/व्यवसाय स्थल पर टांग दें । इस टोटके से व्यापार में वृद्धि होती है।
अगर पोस्ट अच्छी लगे तो जरूर शेयर करें और कॉपी करें तो लिंक जरूर दे।