अनामिका
अनामिका स्वभावः–यश, परिणाम, प्रतिष्ठा, साहित्य, कला, चमक-दिखावा, उत्साह।अनामिका की लम्बाई
यदि अनामिका उंगली सामान्य लम्बाई की हो। तो जातक जीवन में सफल, विषयों में दक्ष, धनी और यशस्वी होता है। चित्र-91
यदि अनामिका उंगली टेढ़ी हो तो जातक को जीवन में समय-समय पर समाज में अपमान झेलने पड़ेंगे। चित्र-92
यदि अनामिका उंगली सामान्य नुकीली हो तो जातक कला प्रेमी, साहित्यकार, नाटककार और प्रकृति प्रेमी होगा। चित्र-93
अनामिका उंगली यदि मध्यमा के बराबर हो तो ऐसा जातक भाग्य का धनी और धन कुबेर होगा। चित्र-94
यदि अनामिका, तर्जनी उंगली के बराबर हो तो जातक कला. कार, व्यापारी और धनी होगा। चित्र-95