Apni Bahu (Daughter-In-Law) Ko Control Karne Ka Totka

Apni Bahu (Daughter-In-Law) Ko Control Karne Ka Totka

 १) अनेक बार सास-बहू में बहुत अधिक प्रेम होते हुए भी किसी कारण से बहू के व्यवहार में कुछ तीखापन आ जाता है। इस समस्या को सास द्वारा एक आसान उपाय से दूर किया जा सकता है। इसके लिए सोमवार को किसी कन्या को नकद दक्षिणा देकर चरण स्पर्श करें।

२) नवरात्रि की पंचमी को तीन कन्याओं का पूजन करें और चरणस्पर्श कर कोई लाल वस्त्र का उपहार दें।

३) यदि पूर्णिमा को सोमवार आ रहा हो तो आप उस दिन प्रात: शिवजी का दूध से अभिषेक करें और 11 नागकेशर अर्पित करें। फिर शाम को चन्द्रोदय होने के बाद चन्द्रदेव को भी दूध से अर्घ्य दें तथा कोई सफेद भोग अर्पित करें। अब अर्पित भोग को अपनी बहू को खिलाएं।

४) यदि आपकी बहु का व्यवहार आपके साथ कुछ कटु है तो आप बुधवार को श्री गणेशजी का पूजन करने के बाद गाय को घास खिलाएं तथा उपलब्ध होने पर सफाईकर्मी एवं हिजड़े को कुछ नकद दान करें।

पढ़ें - माहवारी का दर्द दूर करने के लिए टोटका