Budh Grah Ki Shanti Aur Dosh Ke Liye Upay

Budh Grah Ki Shanti Aur Dosh Ke Liye Upay

बुध ग्रह की शांति और दोष के लिए उपाय 

1) बुधवार को गणेशजी की पूजा, साधना करें व लड्डू का प्रसाद चढ़ाएं।
2) पुष्य नक्षत्र में पांच रत्ती पन्ने की अंगूठी बनाकर कनिष्ठिका उंगली में धारण करें।
3) बुध अनिष्ट करता हो तो जातक को चावल, गाय का गोबर. कमल चंदन, शहद को पानी में डालकर स्नान करना चाहिए।
4) बुध शान्ति के लिए विधारा की जड़ बुधवार को हरे धागे में चांदी के तावीज में धारण करें।
5) बुधवार के दिन प्रात:काल गाय के कच्चे दूध, घी, शहद में डुबोकर चांदी की अंगूठी पहनें।
6) बुधवार का व्रत रखें व हरी घास गायों को तथा मूंग की दाल भिगोकर पक्षियों को खिलाएं, हरी वस्तुओं का दान करें।
7) बुधवार के दिन या बुधवार के नक्षत्रों में हरे रंग की बोतल में गंगाजल भरकर पीपल के पेड़ के पास दबाना चाहिए।
8) नाक में छेद कराकर चांदी का छल्ला पहनना जातक के लिए लाभदायक रहता है।
9) बुधवार के दिन कांस्य या चांदी के गोल टुकड़े को हरे वस्त्र में बांधकर जेब में रखना या भुजा पर बांधना चाहिए।
10) घर में खण्डित मूर्ति एवं फटी धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए। फटी हई पुस्तकों को ठीक कर लेने से बुध के शुभ प्रभाव मिलते हैं।
11) निम्न मंत्र का 9000 जप करने से बुध ग्रह की शान्ति होती है। इस मंत्र को बुधवार से शुरू करें।

ॐ ब्रांब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः

पढ़ें - दुकान में बरकत होने के लिए टोटका