चन्द्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Moon
यदि चन्द्र-क्षेत्र पर क्रॉस का चिह्न हो और शीर्ष-रेखा के नीचे हो तो जातक के विचारों में युक्ति, व्यावहारिकता नहीं होती, इस कारण वह स्वयं भी धोखे में पड़ा रहता है और किसी कार्य का सापर्वक सम्पादन नहीं कर सकता । यदि यह चिह्न बहुत बड़ा " जातक धोखेबाज़ होता है। या कम-से-कम अपनी शेखी धारा करता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह अशुभ लक्षण है।
चन्द्र-क्षेत्र के ऊपर के तृतीयांश पर हो तो अन्तड़ियों की बीमारी, उदरविकार आदि होते हैं। यदि मध्य में हो तो वात-विकार गठिया आदि । यदि नीचे के तृतीयांश में हो तो गुर्दे का रोग, मुत्राशय-सम्बन्धी रोग । यदि स्त्रियों के हाथ में हो तो गर्भाशय सम्बन्धी रोग होते हैं।
पढ़ें - चंद्र पर्वत हस्तरेखा