शुक्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Venus

शुक्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Venus
शुक्र-क्षेत्र पर क्रॉस होना | Cross On Mount Of Venus

यदि शुक्र-क्षेत्र पर क्रॉस का गहरा चिह्न हो तो किसी सम्बन्धी के (पिता-माता, चाचा आदि) प्रेम के कारण बहुत कठिनता या मुसीबत उठानी पड़ेगी। किन्तु कुछ पाश्चात्य हस्तपरीक्षकों के विचार से यदि यह क्रॉस बड़ा हो तो प्रेम में सफलता का लक्षण है। जातक किसी एक व्यक्ति को ही जी-जान से प्रेम करता है। किन्तु यदि क्रॉस का चिह्न बहुत छोटा हो और जीवन-रेखा के बिलकुल पास हो तो नज़दीकी सम्बन्धियों से कलह और कटुता का लक्षण है।

पढ़ें - धन योग हस्तरेखा