तर्जनी अँगुली (Index Finger) पहली अँगुली/बृहस्पति की अँगुली । Pointed Finger Palmistry

तर्जनी अँगुली (Index Finger) पहली अँगुली/बृहस्पति की अँगुली । Pointed Finger Palmistry

1) यह अनामिका (Ring Finger) से हल्की -सी छोटी होती है। अनामिका से बड़ी होने पर यह प्रकट करती है-उच्च पद की प्राप्ति, स्वार्थ व कठोरता की अधिकता, चतुरता, बड़ो की चापलूसी, छोटों पर कठोरता, अध्यात्म द्वारा दूसरों पर शासन, सत्ता पाने की भूख।
2) तर्जनी अगुली लम्बी, ऊपरी सिरा नकीला-परम्परा, धर्म तथा पुराने विश्वासों में अन्धी आस्था, तन्त्र-मन्त्र, भत-प्रेत में विश्वास, विशेषकर महिलाओं में।
3) लम्बी तर्जनी और ऊपरी सिरा वर्गाकार-चरित्र की दृढता तथा उदारता प्रकट करती है।
4) औसत लम्बाई की तर्जनी, आगे का सिरा चपटा-ऐसे व्यक्ति का मन अधिकतर अस्थिर रहता है।
5) बहुत छोटी तर्जनी-व्यक्ति शीघ्र निर्णय लेता है।
6) तर्जनी अँगुली का पहला पर्व लम्बा-आत्मविश्वास पूर्ण आध्यात्मिक विधाओं में रुचि।
7) तर्जनी अँगुली का दूसरा पर्व लम्बा-महत्त्वाकांक्षी, योगेच्छा।
8) तर्जनी अँगुली का तीसरा पर्व लम्बा-अहंकारी, कठोर, पाशविक।
9) प्रथम अँगुली (Index Finger) और मध्यमा (बीच की अँगुली) लम्बाई में बराबर-सौभाग्य, यश, अधिकार सम्पन्न।

पढ़ें - अनामिका अँगुली (Ring Finger) सूर्य की अँगुली