मध्यमा अँगुली (Middle Finger) शनि की अँगुली । Shani Ki Ungli Hast Rekha Shastra

मध्यमा अँगुली (Middle Finger) शनि की अँगुली । Shani Ki Ungli Hast Rekha Shastra


मध्यमा अँगुली तर्जनी (Index) अँगुली से औसत से अधिक लम्बी होने पर व्यक्ति क्रूर, कठोर, असंवेदनशील, कसाई, जल्लाद दूसरों को पीड़ा देने में सुख लेने वाला, कामुक, सम्भोग में पशु जैसा व्यवहार करने वाला हो सकता है। लेकिन अच्छी भाग्य रेखा सूर्य रेखा तथा हृदय रेखा व्यक्ति को अच्छी शल्यक्रिया (Surgery) करने वाला बना देता है।

1)  मध्यमा लम्बी, अगला सिरा वर्गाकार-बुद्धिमान, महत्त्वाकांक्षी, गम्भीर, सम्मान प्राप्त करेगा।

2)  मध्यमा का ऊपरी सिरा चपटा-कलाकार, साहित्यकार, गायक, कवि।

3) प्रथम पर्व बड़ा-निराश, दुखी, चित्रकार स्वयं को हानि/दण्ड देने वाला।

4) दूसरा पर्व तुलना में अधिक लम्बा-व्यापार में लाभ होता है।

5) तीसरा पर्व तुलना में अधिक लम्बा-कंजूस, अपयश पाता है।

पढ़ें - कनिष्ठिका अँगुली (Little Finger) बुध की अँगुली