यह चित्र एक ब्लॉग से लिया गया है |
वैश्या स्त्री का हाथ | हस्तरेखा
विवाह रेखा आवश्यक रूप से विवाह को ही नहीं दर्शाती है बल्कि यह कभी कभी किसी पुरुष या महिला के प्रति लगाव का संकेत भी हो सकता है। दूसरे शब्दों में यह रेखा जरूरी नहीं शारीरिक सम्बन्ध या विवाह को ही बताय बल्कि दोस्त, शिष्य या प्रियजन के प्रति आपके स्नेह को भी बताती है। विवाह रेखा अक्सर पोर्न स्टार, वेश्याओं, अविवाहित व्यक्ति, ब्रह्मचारियों, संतों (साधु), और किन्नर, उभयलिंगी, हिंजड़ा के हाथो में भी पाई जाती है और ऐसे मामलों में मजबूत दोस्ती का संकेत देती है। इसलिए जरूरी नहीं की हर विवाह रेखा विवाह का ही प्रतिनिधित्व करे, लेकिन यह उस स्नेह का प्रतिनिधित्व करता है, जिसे आपने किसी के लिए महसूस किया है।