Masse Sukhane Ka Saral Upay Aur Totka

Masse Sukhane Ka Saral Upay Aur Totka

मस्से सुखाने का सरल टोटका 

मस्से सुखाने के लिए शरीर पर जितने मस्से हों, उन्हें गिनें और उतनी ही संख्या में साबुत काली मिर्च के दाने लें और फिर शनिवार की संध्या को कहीं पर रख आएं। फिर रविवार की सुबह उन्हें लाकर, सफेद सूती कपड़े की पोटली में बांधकर गले में लटकाएं तथा कुछ देर तक पोटली को गले में पहने रहें। तत्पश्चात् गले से उतारकर उसे किसी चौराहे पर डाल आएं। मस्से धीरे-धीरे सूखने लगेंगे।

Masse Sukhane Ka Saral Totka

Masse sukhane ke liye sharir par jitane masse ho unhe count kar ke aur utani hi sankhya mein sabut kaali mirch ke daane le le aur phir shaniwar ki shaam kahi kisi bhi jagah par rakh de aur phir Sunday ki subah unhe le kar safed sooti kapde ki potali mein bandh kar gale mein latka le aur kuch dair tak potli ko gale mein pahane rakhe aur phir gale se potali utarkar kisi chorahe par daal de.  Aapke masse dheere dheere sookhne lag jaayenge.

पढ़ें - कालसर्प दोष का उपाय 

Mangal Grah Ki Shanti Aur Dosh Door Karne Ke Liye Upay

Mangal Grah Ki Shanti Aur Dosh Door Karne Ke Liye Upay

मंगल ग्रह शांति के लिए उपाय 

1) पुनर्वसु नक्षत्र में पांच रत्ती का त्रिकोणाकार मंगा अनामिका उंगली में धारण करें।

2) हनुमानजी को सिन्दूर चढ़ाना, प्रतिदिन बजरंग बाण का पाठ करने और हनुमानजी के मन्दिर में बूंदी के लड्डू का प्रसाद चढ़ाने से मंगल अनुकूल होता है।

3) मंगल की शान्ति के लिए अनन्तमूल की जड़ मंगलवार को लाल धागे से सोने के तावीज में पहनें।

4) मंगलवार के दिन प्रात:काल गाय के कच्चे दूध में डुबोकर स्वर्ण की अंगठी धारण करें।

5) अपाहिज गरीबों को भोजन करावें तथा भाइयों का सहयोग करना चाहिए।

6) लाल वस्त्र लेकर उसमें दो मटठी मसर की दाल बाधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए।

7) जातक को मंगलवार के दिन हनमानजी के चरणों से सिन्दूर। लेकर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।

8) निम्न मंत्र का 10000 जप करने से मंगल की कृपा प्राप्त होता। है। इस मंत्र को मंगलवार से प्रारम्भ करना चाहिए।

ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः

पढ़ें - बुरी तकदीर बदलने के लिए टोटके 

Chandra Grah Ki Shanti Aur Dosh Door Karne Ke Upay

Chandra Grah Ki Shanti Aur Dosh Door Karne Ke Upay

चंद्र ग्रह शांति के लिए उपाय 

1) शिव आराधना करने तथा दुग्ध मिश्रित जल से शिवलिंग की पूजा करने से चन्द्र अनुकूल होता है।
2) पुनर्वसु नक्षत्र में पांच रत्ती का मोती चांदी की अंगूठी में बनाकर कनिष्ठा उंगली में धारण करें।
3) श्मशान घाट में चांदी या चावल छोड़ने चाहिए तथा अपने पलंग के पायों में चांदी जड़वानी चाहिए।
4) सोमवार के दिन मीठा दूध नहीं पीना चाहिए और वर्षा का पानी कांच की बोतल में भरकर घर में रखने से चन्द्र की शान्ति होती है।
5) चन्द्र अनिष्ट हो तो सोमवार को श्वेत धागे में खिरनी की जड़ दाईं भुजा में धारण करें।
6) ग्यारह सोमवार पांच कन्याओं को खीर खिलाना तथा र धर्मस्थान पर एक किलो दूध चढ़ाकर प्रणाम करने से चन्द्र ग्रहण बनता है।
7) चन्द्र के कारण यदि रात को चैन की नींद में बाधा आ रही चारपाई के चारों पायों में ताम्बे की कील जड़ाना शुभ रहता है।
8) चांदी की चेन अथवा चांदी की अंगूठी सोमवार के दिन अथवा हस्त, रोहिणी, श्रवण नक्षत्रों में चन्द्र की होरा में पहननी चाहिए।
9) निम्न मंत्र का 11000 जप करने से चन्द्र की कृपा प्राप्त होती है। इस मंत्र को सोमवार से प्रारम्भ करें।

ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नमः

पढ़ें -  मनचाही पोस्ट पर नौकरी प्राप्त करने का टोटका 

Surya Grah Shanti Aur Dosh Door Karne Ke Liye Upay

Surya Grah Shanti Aur Dosh Door Karne Ke Liye Upay

सूर्य ग्रह शांति के लिए उपाय 

1) पुनर्वसु नक्षत्र में पांच रत्ती का माणिक्य अनामिका उंगली में धारण करने से भी सूर्य अनुकूल होता है।
2) रविवार के दिन साण्ड या बन्दरों को गुड़ खिलाएं तथा किसी गरीब को गेहूं का दान करें।
3) सूर्य को अनुकूल बनाने के लिए व्यक्ति को प्रात:काल सूर्योदय के समय लाल पुष्प वाले पौधों एवं वृक्षों को जल से सींचना चाहिए।
4) रविवार के दिन एक ताम्बे का चौकोर टुकड़ा लेकर उस पर केसर का लेप लगाकर घर के आंगन में दबा दें।
5) भूरे रंग की चींटियों के आगे सात अनाजों का मिश्रण डालना चाहिए।
6) रात्रि में ताम्बे के पात्र में जल भरके सिरहाने रखें तथा दूसरे दिन प्रातः काल उसे पीना चाहिए।
7) स्नान के जल में लाल चंदन घिसकर मिलाने तथा हाथ में मोली (कलावा) छ: बार लपेटकर बांधने से सूर्य बली बनता है।
8) रविवार अथवा कृतिका, उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढा नक्षत्रों के दिनों में शव यात्रा में श्मशान भूमि तक जाना चाहिए।
9) अखरोट, नारियल तेल किसी धर्मस्थान पर चढ़ाएं।
10) निम्न मंत्र का 7000 की संख्या में जाप करने से सूर्य ग्रह की शान्ति होती है। इस मंत्र को रविवार से प्रारम्भ करें।

ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः

पढ़ें  - नौकरी पाने का अचूक मंत्र 

Kisi Ke Bhi Man Ki Baat Janana

Kisi Ke Bhi Man Ki Baat Janana


किसी के भी मन का भेद जानना

आप अपने पुर पिता, पुत्री, माता पत्नी प्रेमिका अथवा मित्र के मन का भेद जानना चाहते हैं तो कौए की जुबान तथा सहराई के मेहक की जुबान-इन दोनों को एक डिब्बो में बंद करके रख लें। अब जिसके भी मन का भेद जानना है, जब वह सो जाए तो डिब्बी उसके हृदय-स्थल पर रख दें। सोते हुए बड़बड़ाकर वह अपने मुख से सारा भेद उगल देगा। जागने पर उसे इस बात का एहसास तक न होगा कि सोते हुए भी उसने कपा-क्या बक दिया है।

पढ़ें - लिपस्टिक से वशीकरण करना 

Bhagidaar Ke Man Ka Raaz Janane Ka Upay

Bhagidaar Ke Man Ka Raaz Janane Ka Upay

भागीदार के मन के भेद को जानना 

यदि आपको यह संदेह हो कि आपका भागीदार आपसे कुछ छिपा रहा है और आप उसके मन की बात को जानना चाहते हैं, तो कौए के शरीर के दाएं भाग की एक हड़ी को साफ करके अपने पास में रखें। जब भागीदार के मन का भेद जानना हो तो उस हड्डी को अपने दाएं हाथ में लेकर अथवा अपनी दाईं ओर की जेब में रखकर भागीदार के पास जा बैठे।

उस समय हड्डी के चमत्कारी प्रभाव से भागीदार अपने मन की सारी बातें तथा समस्त भेदों को अपने आप कहना शुरू कर देगा, भले ही आगे चलकर उसे इसके लिए चाहे जितनी हानि उठानी पड़े।

पढ़ें - दुश्मन से छुटकारा पाने का सरल उपाय 

Sapne Mein Gupt Raaz Janane Ka Upay

Sapne Mein Gupt Raaz Janane Ka Upay

स्वप्न में गुप्त भेद जानने का उपाय

किसी दूसरे व्यक्ति के मन के गुप्त भेद को स्वयं अपने स्वन में जानने का उपाय इस प्रकार है-

मंगलवार के दिन दोपहर में बारह और एक बजे के बीच कहीं से एक कौए को पकड़कर घर ले आएं और उसे पिंजरे में बंद कर दें। सामान्य आहार के अलावा उसे प्रतिदिन पीने के लिए गुलाब जल में मिला हुआ शहद देते रहें।

तेरह दिनों तक यही क्रिया करें। ठीक तेरहवें दिन रात्रि में इस बजे के लगभग उस कौए की गरदन मरोड़कर उसको मार डालें और उसी समय उसका पेट चीरकर उसके हृदय को बाहर निकालकर रख लें। उसके मृत शरीर को किसी निर्जन स्थान में गड्डा खोदकर गाड़ दें तथा उसके हृदय को किसी लकड़ी की छोटी डिब्बी में बंद करके सूखने के लिए धूप में रख दें।

पंद्रह दिनों में ही हृदय अच्छी तरह से सूख जाएगा। तब उसे उस डिब्बी में से निकालकर उसी प्रकार की एक दूसरी डिब्बी में रख दे तथा उस दूसरी डिब्बी में थोड़ा-सा सिंदूर और तीन माशा असली कस्तूरी भी साथ ही रख दें।

इस डिब्बी को सात दिन तक नित्य सोते समय बिना खोले ही दो-तीन मिनट तक हिला दिया करें। तत्पश्चात डिब्बी को हिलाने की आवश्यकता नहीं है, इसे यों ही रखा रहने दें। जब कभी किसी ऐसे व्यक्ति के मन का भेद स्वयं मालूम करना हो, जो किसी को भी बताने के लिए तैयार न हो, तो किसी दिन रात्रि के समय जब स्वयं सोने के लिए जाएं, तो अपने बिस्तर पर पूर्वोक्त डिब्बी को ले जाएं।

स्मरण रहे, उस समय आपके सोने के कमरे में अन्य कोई व्यक्ति नहीं रहना चाहिए। वहां बिस्तर पर बैठकर डिब्बी को अपने सामने खोलकर रख लें तथा जिस व्यक्ति के मन का भेद मालूम करना है, उसका ध्यान करके डिब्बी की ओर एक मिनट तक टकटकी लगाकर देखते रहें।

तदनंतर डिब्बी को बंद करके सिरहाने रखकर सो जाएं। जब गहरी निद्रा आ जाएगी, उस समय स्वप्न में वह व्यक्ति, जिसके मन के गुप्त भेद को आप जानना चाहते होंगे, प्रत्यक्ष की भांति आकर खड़ा हो जाएगा तथा आपको अपने मन के भेद अच्छी तरह बता देगा। आपको वे सब बातें सोकर जागने के बाद भी याद रहेंगी।

पढ़ें - गर्भ धारण के सरल टोटके 

You May Also Like



Indication Of Headache In Palmistry


headache sign in palmistry

Sign Of Headache In Palmistry

(Hast Rekha Mein Mansik Bimari Aur Sir Dard)


If small vertical lines on head line (mostly under Mount of Sun) indicates instability in thoughts, brain disorder, headache, and depression. 


Tags: heart line palmistry, diseases palmistry, palmistry lines, life line palmistry, chinese palmistry, property line in palmistry, palmistry fate line, cancer line in palmistry